Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस लाइन में तैनात दरोगाओं को मिली चौकी, 7 उप निरीक्षकों का...

पुलिस लाइन में तैनात दरोगाओं को मिली चौकी, 7 उप निरीक्षकों का भी तबादला

हरदोईः यूपी के हरदोई जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एसपी अजय कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में तैनात दारोगाओं को चौकी की कमान सौंपी है। इस दौरान सात उप निरीक्षकों में फेरबदल किए हैं। एसपी अजय कुमार ने पुलिस लाइन से धर्मदास सिद्धार्थ को थाना सण्डीला की कताई मिल चौकी का प्रभारी बनाया है। पुलिस लाइन से अनिल कुमार सिंह को थाना पिहानी व दिनेश कुमार यादव को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली शहर की लालपालपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया।

ये भी पढ़ें..30 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला 15 लाख का इनामी गिरफ्तार

पुलिस लाइन ही से छोटेलाल को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना अतरौली संतोष कुमार को थाना टडियावां और धर्मेंद्र विश्नोई को थाना टडियावां में तैनाती दी गई है। इनमें थाना अतरौली से सुखराज सिंह को थाना कासिमपुर में नवीन तैनाती दी गई है। एसपी ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने व कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ बनाएं रखने के उद्देश्य से जनहित में फेरबदल किए गए है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें