Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशद्वारका हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, 15...

द्वारका हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल

द्वारकाः देवभूमि द्वारका जिले के पाडर में शनिवार शाम हुए सड़क हादसे (Road Accident) में एक ही परिवार के 5 सदस्यों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। घटना में 15 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें खंभालिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सड़क पर अचानक पशु आ जाने से बस चालक ने स्टीयरिंग से नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर पार करते हुए सामने से आ रहे 3 वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में दो कार और एक बाइक बस से टकरा गई।

संतुलन बिगड़ने से पलटी बस

शनिवार शाम करीब 8 बजे द्वारका-खंभालिया हाईवे पर द्वारका से करीब 6 किलोमीटर दूर बरडिया गांव के पास सड़क पर पशु आ जाने से एक निजी ट्रैवल एजेंसी की बस का संतुलन बिगड़ गया। चालक ने बस को मोड़ने का प्रयास किया, जिसमें बस डिवाइडर पार कर सामने से आ रही दो कारों और एक बाइक से टकरा गई। हादसे के बाद बस पलट गई।

घायलों अस्पताल में कराया भर्ती

मृतकों में हेतलबेन ठाकोर (28), प्रियांशी ठाकोर (18), तान्या ठाकोर (3), रियाजी ठाकोर (2), वीरेन ठाकोर, चिराग बारिया (26) और एक अन्य अज्ञात महिला शामिल हैं। घटना में मरने वाले पांचों लोग गांधीनगर जिले के पलसाना कलोल गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। जबकि चिराग बारिया द्वारका जिले के बरडिया का निवासी बताया जा रहा है। घटना के बाद विभिन्न जिलों से एंबुलेंस पहुंच गई। घायलों को खंभालिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ेंः-महोबा में ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

जामनगर की सांसद पूनम माडम, मंत्री मुलु वेरा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जामनगर के जीजी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम घायलों का इलाज कर रही है। प्रांतीय अधिकारी अनमोल अवाटे के अनुसार घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी का खंभालिया अस्पताल में इलाज चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें