Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डमध्य प्रदेश में 6 IAS अफसरों का तबादला, लिस्ट जारी

मध्य प्रदेश में 6 IAS अफसरों का तबादला, लिस्ट जारी

भोपालः मध्य प्रदेश में राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS ) के छह अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थपना की है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सोमवार देर शाम आदेश जारी किये हैं। जारी आदेश के अनुसार, वाणिज्यिक कर इंदौर के आयुक्त एवं मप्र वित्त निगम इंदौर के प्रबंध संचालक (अतिरिक्त प्रभार) राघवेन्द्र कुमार सिंह को भोपाल में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग में प्रमुख सचिव एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में आयुक्त (अतिरिक्त प्रभार) का दायित्व दिया गया है।

ये भी पढ़ें..दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग के बलरई में पटरी हुई फ्रैक्चर, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

वहीं, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग में सचिव एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में आयुक्त (अतिरिक्त प्रभार) मुकेश चन्द्र गुप्ता को नगर तथा ग्राम निवेश संचालक भोपाल के साथ योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जबकि, नगर तथा ग्राम निवेश भोपाल के आयुक्त सह संचालक अजीत कुमार को वित्त विभाग में सचिव तथा दि प्रोविडेन्ट इनवेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड मुम्बई में प्रबंध संचालक नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार, राज्य विभाग के सचिव, शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री नियंत्रक ज्ञानेश्वर बी. पाटिल को कोष एवं लेखा आयुक्त तथा वित्त विभाग में पदेन सचिव बनाया गया है। वहीं, वित्त विभाग के सचिव एवं दि प्रोविडेन्ट इनवेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड मुम्बई में प्रबंध संचालक लोकेश कुमार जाटव को वाणिज्यिक कर इंदौर के आयुक्त एवं मप्र वित्त निगम इंदौर के प्रबंध संचालक (अतिरिक्त प्रभार) दिया गया है। कोष एवं लेखा आयुक्त अभिजीत अग्रवाल को वित्त विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें