Pune Water Tank Accident: पुणे जिले के भोसरी में स्थित सद्गुरु नगर में गुरुवार सुबह पानी की टंकी अचानक गिरने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई और सात घायल हो गए। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य में जुट गई हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
टंकी के नीचे दबे मजदूरों की मौत
जानकारी के अनुसार भोसरी के सदगुरु नगर में मजदूर एक श्रमिक शिविर में रह रहे थे। यहां मजदूरों के लिए पेयजल की व्यवस्था के रूप में पानी की टंकी बिठाई गई थी। यह टंकी आज सुबह अचानक गिर गई और टंकी से दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गई और 7 गंभीर रुप से घायल हो गये। जिसके बाद आनन- फानन में पहुंची आपातकालीन टीम ने मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू किया साथ ही मामले की जांच में जुट गई।
VIDEO | "The incident took place at a labour camp of a construction company. At about 6 am, the labourers were taking bath near the water tank. It appears that the tank collapsed due to water pressure. All the labourers here are from Bihar, Jharkhand. Three people were killed in… pic.twitter.com/8NRW58D1Qo
— Press Trust of India (@PTI_News) October 24, 2024
ये भी पढ़ें: Rajasthan Road Accident : टायर फटने से नाले में गिरी कार, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
टंकी निर्माण के गुणवत्ता पर उठे सवाल
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और आपातकालीन टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। हालांकि, पानी की टंकी किस वजह से गिरी ये अभी तक साफ नही हो पाया है। लेकिन इस घटना ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिये हैं और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय नागरिकों में काफी आक्रोश है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)