Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले किन्नौर में बुधवार को एक बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। यह दुर्घटना दोपहर में कच्छम-रेकांग पियो रोड पर शूदारंग के पास हुई। बोलेरो कैंपर में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। खाई में कई पलटियां खाने के बाद बोलेरो सतलुज नदी तक पहुंच गई। पांचों मृतक किन्नौर जिला के रहने वाले थे और गाड़ी के एक शोरूम में काम करते थे। इनकी शिनाख्त अभिषेक (24), तनुज (25), अरूण (29) पुत्र इन्द्र लाल गांव व डाकघर शोंग, उपेन्द्र (25) और समीर (26) के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें: CM Sukhu ने किया ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम का शुभारंभ, पहले दिन मिलीं 87 शिकायतें
रस्सी से बाहर निकाले गए शव
हादसे के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और शवों को रस्सी की सहायता से खाई से बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे का शिकार हुई बोलेरो कैंपर रिकांगपिओ से सांगला की ओर जा रही थी। माना जा रहा है कि हादसा ड्राइवर के नियंत्रण खोने की वजह से हुआ। किन्नौर के पुलिस अधीक्षक विवेक चेहल ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और कारणों की जांच की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)