Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमसरकारी नौकरी दिलाने व सिम वेरीफिकेशन के नाम पर पैसे लूटने वाले...

सरकारी नौकरी दिलाने व सिम वेरीफिकेशन के नाम पर पैसे लूटने वाले शातिर गिरफ्तार

जगदलपुर: जिले की थाना कोतवाली व थाना दरभा अंर्तगत टेलीफोनिक ठगी (cheating) के दो अलग-अलग मामले में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर और सिम बंद होने की बात कहकर दोबारा चालू करवाने के लिए वेरिफिकेशन के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित चन्दन कुमार, नीरज कुमार एवं चन्द्रकांत निवासी नालंदा बिहार को बस्तर जिले की पुलिस ने नालंदा बिहार से गिरफ्तार कर बस्तर लाने के बाद कार्रवाई उपरांत न्यायिक रिमांड पर रविवार को जेल दाखिल कर दिया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि जून 2022 के दौरान पीड़ित गणेश राम कश्यप निवासी पाथरी जो कलेक्टर कार्यालय जगदलपुर में सहायक ग्रेड 03 के पद के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था। अभ्यर्थी को गिरफ्तार आरोपित द्वारा अपने आप को जिला कलेक्टर कार्यालय जगदलपुर का स्टॉफ बताकर अभ्यर्थी को सहायक ग्रेड-03 की नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 20 हजार रुपये की मांग कर राशि अपने खाते में डलवाकर पीड़ित को फर्जी नियुक्ति आदेश जारी कर ठगी (cheating) किया गया था। मामले में आरोपित के बैंक खातों के विश्लेषण एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपित चन्दन कुमार निवासी नालंदा बिहार को नालंदा से गिरफ्तार कर बस्तर लाकर कार्रवाई उपरांत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: चाॅकलेट खिलाने के बहाने बच्चे का अपहरण करने वाला पड़ोसी…

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि आरोपित चन्दन कुमार के द्वारा गुगल सर्च इंजन पर छत्तीसगढ़ रिक्वायरमेंट की साईट पर जाकर रिक्रूटमेंट जिसमें छत्तीसगढ़ शासन एवं अलग-अलग जिलों के शासकीय नौकरी के विज्ञापन एवं वैकेंसी जिसमें अभ्यर्थी की जानकारी रहती थी, जहां से अभ्यर्थी की जानकारी लेकर दिये हुए मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर सम्बंधित अभ्यर्थी को सरकारी नौकरी दिलाने और चयनित होने का झांसा देकर अभ्यर्थी से अपने खाते में रुपये-पैसे डलवाया जाता था।

एक अन्य ठगी (cheating) के मामले में पीड़ित प्रकाश पाण्डेय उप निरीक्षक सीआरपीएफ कामानार कैम्प को मार्च 2022 में आरोपित द्वारा उसका जीयो सिम बंद होने की बात कहते हुए सिम को दोबारा एक्टीवेट करने के लिए वेरिफिकेशन के नाम पर पीड़ित को अपने मोबाइल पर ‘क्वीक सपोर्ट’ ऐप डाउनलोड करने बोला गया, जब पीड़ित के द्वारा क्वीक सपोर्ट ऐप डाउनलोड करने के पश्चात् मोबाइल बैकिंग के माध्यम से 10 रुपये का रीचार्ज करने बोला गया। रिचार्ज करने के तत्काल बाद पीड़ित के खाते से अलग-अगल किश्तों में कुल 06 लाख 40 हजार रुपये आरोपितों द्वारा राशि आहरित कर ठगी किया गया था। आरोपित नीरज कुमार एवं चन्द्रकांत को निवासी जिला नालंदा बिहार से बस्तर पुलिस गिरफ्तार कर लाने के बाद कार्रवाई उपरांत जेल दाखिल कर दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें