करियर

आकाश एजुकेशनल के 20 स्टूडेंट्स जेईई में हासिल किए 99 व उससे अधिक परसेंटाइल

20 students of Aakash Educational achieved 99 percentile

प्रयागराज: आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने प्रयागराज से अपने 20 स्टूडेंट्स की असाधारण उपलब्धि की घोषणा की है। जिन्होंने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन 2024 के दूसरे सत्र में 99 व उससे अधिक परसेंटाइल हासिल किए हैं। उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले जमान हुसैन ने 99.97 परसेंटाइल व एआईआर 500 हासिल कर ऑल इंडिया में पांचवी एवं प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

देर रात हुई रिजल्ट की घोषणा

यह जानकारी गुरुवार को आकाश एजुकेशनल के अभिलाष पटेरिया ने दी। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में मेहेर गुप्ता ने 99.91, आर्यन सोनी ने 99.89, उत्कर्ष सिंह ने 99.87, समृद्धि सुमन ने 99.78 और नैतिक जायसवाल ने 99.57 परसेंटाइल हासिल किए। साथ ही अन्य 14 स्टूडेंट्स ने 99 व उससे अधिक परसेंटाइल हासिल किए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 24 अप्रैल की देर रात दूसरे सत्र के परिणामों की घोषणा की।

यह भी पढ़ेंः-Akhilesh Yadav ने कन्नौज से किया नामांकन, BJP के सुब्रत पाठक से होगा मुकाबला

एईएसएल के रीजनल डायरेक्टर ने दी बधाई

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के रीजनल डायरेक्टर, डॉ. एच.आर. राव ने छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि हम कामना करते हैं कि वे अपने भविष्य के प्रयासों में निरंतर सफलता प्राप्त करें। जेईई (मेन्स) छात्रों को अपने स्कोर को बढ़ाने के लिए कई अवसर प्रदान करने के लिए दो सत्रों में संरचित है। जबकि जेईई एडवांस्ड विशेष रूप से प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) में प्रवेश की सुविधा देता है। जेईई मेंस भारत भर में कई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) और अन्य केंद्र सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)