फरीदाबादः फरीदाबाद के सेक्टर 7 मार्केट में तरुण ज्वैलर्स की दुकान के मालिक तरुण जैन के भाई विनय जैन ने बताया कि उन्होंने मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे दुकान खोली थी। जैसे ही उन्होंने दुकान खोली तो 2 युवक देसी पिस्तौल लेकर दुकान में घुस आए। पहले तो उन्हें लगा कि कोई मजाक कर रहा है। इसी बीच 2 अपराधी चाकू लेकर अंदर घुस आए। विनय जैन ने आगे बताया कि 4 अपराधी चाकू और पिस्तौल लेकर अंदर घुसे। 2 अपराधी बाहर अपनी बाइक स्टार्ट करके खड़े थे।
शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी
वे अंदर घुसने वाले अपराधियों का इंतजार कर रहे थे। अंदर घुसे चार बदमाशों ने उन्हें गन प्वाइंट (Gun Point) पर बंधक बना लिया। उन्होंने धमकी दी कि अगर किसी ने शोर मचाया या कुछ किया तो गोली मार देंगे। विनय जैन ने बताया कि सभी को बंधक बनाने के बाद उन्होंने ज्वैलरी शॉप से 12 किलो चांदी, पत्थर और नकदी समेट ली। करीब 20 लाख का माल लेकर वे बाहर भाग गए। इस दौरान उनके भाई तरुण जैन ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और वहां से फरार हो गए।
जांच में जुटी पुलिस
नीचे गिरने से तरुण जैन के हाथ में चोट लग गई। लूट की शिकायत मिलने के बाद पुलिस तुरंत वहां पहुंच गई। पूरी दुकान और आसपास के इलाके की तलाशी ली गई। ज्वैलर तरुण जैन को शक था कि बदमाश उनकी दुकान को पूरी तरह से जानते थे। इसके चलते उन्हें शक है कि दुकान और भागने के रास्तों की पहले रेकी की गई थी। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ेंः-VisionNext देगा भारतीय संस्कृति और डिजाइन को नई ऊंचाइयां
फिलहाल ज्वैलर के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की कई टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)