Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़दंतेवाड़ा के किरंदुल थाने में 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा के किरंदुल थाने में 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ाः छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत नक्सलियों के गंगालुर एरिया कमेटी में कार्यरत सक्रिय मिलिशिया सदस्य के 16 नक्सलियों ने थाना किरन्दुल थाने में शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया है। इस दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी किरन्दुलकर्ण कुमार उइके, उप निरीक्षक शशिकांत टंडन थाना प्रभारी किरन्दुल एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें..बिहारः नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या पर बवाल, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के 3 वाहन फूंके

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित 16 नक्सलियों में जोगा मरकाम पिता रामा मरकाम, भीमा कुंजाम पिता कोन्दा कुंजाम, जोगा कुंजाम पिता भीमा कुंजाम, जोगा कुंजाम पिता आयतु कुंजाम, बुधराम हेमला पिता कोसा, भीमा कुंजाम पिता हिडिय़ा कुंजाम, जोगा मुचाकी पिता भीमा मुचाकी, जोगा मिडियामी पिता हुंगा मिडिय़ामी, पोदिया मुचाकी पिता भीमा मुचाकी, भीमा पिता रामचंद्र यादव, बुधराम पिता सोमडू कुंजाम, लखमा कुंजाम पिता हुंगा कुंजाम, हुर्रा कड़ती पिता छन्नू कड़ती, भीमा कुंजाम पिता हुंगा कुंजाम, हुर्रा कुंजाम पिता आयतु कुंजाम ने समर्पण कर दिया है। यह सभी नक्सली कई बड़े वारदातों में शामिल रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें