गुमला: जिले के बिशुनपुर प्रखंड के अमतीपानी गांव में हाथियों ने तांडव मचाते हुए 11 घरों को ध्वस्त कर दिया और घर में रखे अनाज को भी चट कर गए। सामानों को बर्बाद कर दिया। साथ ही खेतों में लगी फसल को भी रौंद डाला। आशियाना उजड़ जाने से अब ग्रामीणों को सिर छिपाना भी मुश्किल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घाघरा प्रखंड में उत्पात मचाने के बाद हाथियों का यह दल बिशुनपुर प्रखंड क्षेत्र में प्रवेश कर लगातार दो दिनों से उत्पात मचा रहा है। अमतीपानी गांव में बीती रात इन हाथियों ने बांधा असुर, सुकरा असुर, राम असुर, सुखवा असुर, भीखराम असूर, मंगरा असुर, सुखु असुर, दाई असुर, मुरलिया असुर, गंगा असुर व सनियो असुर का घर तोड़कर घर में रखें अनाज बर्तन एवं जरूरत का अन्य सामान को बर्बाद कर दिया।
ये भी पढ़ें..Weather Update: रांची में खिली धूप, लोगों को ठंड से मिली राहत
घटना की जानकारी मिलने के बाद अंचलाधिकारी धनंजय पाठक, फॉरेस्टर राजेंद्र पंडित व वनकर्मी हीरालाल उरांव गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और हर संभव सहायता करने की बात कही। अंचलाधिकारी ने लोगों से कहा कि हाथियों से छेड़छाड़ ना करें, नहीं तो वे और उग्र रूप ले सकते हैं। साथ ही गांव के युवाओं से रात में पहरा देने की बात कही।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)