Chhattisgarh: श्री राम के ननिहाल से अयोध्या भेजी जाएंगी 100 टन हरी सब्जियां

0
7

रायपुर (Chhattisgarh): हाल ही में श्रीराम के ननिहाल यानी छत्तीसगढ़ से 300 मीट्रिक टन चावल के बाद अब 100 टन हरी सब्जियां भी अयोध्या भेजी जाएंगी। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को ट्विटर पर दी। अपने एक्स पोस्ट पर उन्होंने खुद को राम के काम के लिए उत्सुक भी बताया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने पोस्ट में कहा है कि ”आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान रामचन्द्र जी की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है, जिस पर हर सनातनी को गर्व है। मेरे राज्य के किसानों ने भी राम मंदिर निर्माण कार्य में सहयोग के तौर पर अपने खेतों से उगाई गई 100 टन सब्जियां रामकाज के लिए भेजने का फैसला किया है। भगवान राम हर व्यक्ति के हृदय में बसते हैं, इसलिए भगवान श्री राम के ननिहाल के किसानों के अपार प्रेम और भक्ति का यह अद्भुत रूप प्रशंसनीय और वंदनीय है। बता दें कि राज्य के प्रगतिशील किसान संघ ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर अयोध्या में सब्जियां भेजने की मंशा जताई है।

यह भी पढ़ें-राम जन्मभूमिः प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भाजपा ने की अहम बैठक

प्रगतिशील किसान संघ के संरक्षक मंडल के सदस्य मितुल कोठारी ने बताया कि प्रगतिशील किसान संघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें कुम्हारी में आयोजित होने वाले किसान मेले में आने का निमंत्रण दिया। इस दौरान किसानों ने इच्छा जताई कि वे 22 जनवरी को अयोध्या जाएंगे। हम भगवान राम के अभिषेक में भक्तों के लिए बनने वाले प्रसाद में अपनी तरफ से 100 टन सब्जियां देना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने किसानों के इस प्रस्ताव पर खुशी जताई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)