नोएडा: नोएडा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के आठ शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो ऑन डिमांड लग्जरी गाड़ियां चुराते थे। इनके पास से 2.5 करोड़ रुपये कीमत की 10 लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई हैं, जो अलग-अलग राज्यों से चुराई गई थीं। पकड़े गए वाहनों में कुछ ऐसे भी हैं जिनका नंबर अभी तक आवंटित नहीं हुआ है। सेक्टर 20 और फेज-1 थाना पुलिस के संयुक्त प्रयास से अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 9 ईसीएम और 1 पिस्टल बरामद की गई।
गिरफ्तार चोरों की पहचान इमरान उर्फ टट्टी, मोनू उर्फ जमशेद, फरनाम, राशिद उर्फ काला, शाहीवजादा, साकिब उर्फ गड्डू, रोहित मित्तल और रणजीत सिंह के रूप में हुई है। इसका मास्टरमाइंड साकिब उर्फ गद्दू है। गिरोह दिल्ली-एनसीआर और गाजियाबाद से फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो, इनोवा, क्रेटा, बलेनो जैसी लग्जरी कारें चुराता था। पहले गिरोह के सदस्य वाहनों की मांग के अनुसार रेकी करते थे। इसके बाद कार का शीशा तोड़कर चोरी को अंजाम दिया गया। अगर कार पुश बटन स्टार्ट है तो मो। फरमान और राशिद उर्फ काला “की प्रोग्रामिंग डिवाइस” को कार से कनेक्ट करते थे और प्रोग्रामिंग के जरिए “रिमोट की” तैयार कर कार को स्टार्ट करते थे। कार चोरी में 3 से 4 मिनट का समय लगा। इस दौरान गिरोह के अन्य सदस्य भी आसपास नजर रखते थे। गाड़ी स्टार्ट होते ही उसे बताई गई जगह पर बुला लिया गया। एक दिन में कम से कम दो से तीन वाहन चोरी हो जाते थे।
यह भी पढ़ें-कमलनाथ ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- चौपट सरकार ने सब चौपट कर दिया
गिरोह ने डिमांड पर फॉर्च्यूनर 8-10 लाख, स्कॉर्पियो 5-6 लाख, क्रेटा 3-4 लाख, ब्रेजा और स्विफ्ट के 1-2 लाख रुपये में फर्जी दस्तावेज तैयार किए और इन्हें पंजाब, जयपुर में रोहित मित्तल, रंजीत, बप्पा को बेच दिया। इसे हैदराबाद जैसी जगहों पर भेजते थे। इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि सेकेंड हैंड वाहन हमेशा अधिकृत डीलर से ही खरीदें। कार खरीदने से पहले सर्वे करा लें और बीमा कवर के बारे में भी जानकारी ले लें। अगर कार की चाबी में रिमोट नहीं है तो उस स्थिति में कार न खरीदें। यदि वाहन का जीपीएस काम नहीं कर रहा है तो जांच करें। कोई भी सेकेंड हैंड कार खरीदते समय यह पुष्टि कर लें कि कार में दो चाबियां हैं या नहीं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)