अहमदाबाद: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने रिश्वत लेते सीजीएसटी अंकलेश्वर के अधीक्षक और सहायक आयुक्त को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने दोनों आरोपित अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद 14 नवम्बर तक के लिए उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।
अंकलेश्वर के सीजीएसटी अधीक्षक के सम्बंध में रिश्वत मांगने की शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने कार्रवाई की। सीबीआई को पता चला था कि आरोपित अपने अधिकारी क्षेत्र मोडासा से वापी तक सामान के परिवहन पर रिश्वत मांगते हैं। आरोपित अपने अधिकारी क्षेत्र में सामान के परिवहन पर महीने में 1.5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इस पर सीबीआई ने जाल बिछाकर अधीक्षक समेत सहायक आयुक्त को 75 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपित अधीक्षक दिनेश कुमार और सहायक आयुक्त यशवंत कुमार मालविया के घर की भी जांच की गई।
दोनों आरोपितों के घर की जांच में 1.97 लाख रुपये बरामद हुए हैं। सीबीआई दोनों आरोपितों के बैंक खाता समेत अन्य दस्तावेजों की जांच करेगी। वहीं यह भी पता किया जा रहा है कि आरोपितों ने अन्य किसी व्यक्ति से रिश्वत मांगी थी या नहीं। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इन दोनों आरोपितों के साथ अन्य कोई संलिप्त है या नहीं। जांच में दोनों की सम्पत्तियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।