Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डअदार पूनावाला ने लंदन में क्यों जमाया डेरा, खुद बताई पूरी सच्चाई

अदार पूनावाला ने लंदन में क्यों जमाया डेरा, खुद बताई पूरी सच्चाई

नई दिल्लीः कोविशील्ड वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला भारत छोड़कर आजकल लंदन में डेरा जमाये हुये हैं देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के साथ ही कोविड-19 वैक्सीन की भी कमी देखने को मिल रही है। ऐसे में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन बनाने वाली पुणे की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने विदेशी अखबार से बातचीत की है। इसमें उन्होंने कहा है कि भारत में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की जल्द सप्लाई करने की मांग वाली फोन कॉल उनके पास आ रही हैं। ये कॉल देश के कुछ सबसे पावरफुल लोग भी कर रहे हैं।

इंटरव्यू में अदार पूनावाला ने कहा

मीडिया को दिए इंटरव्यू में अदार पूनावाला ने कहा, फोन कॉल्स सबसे खराब चीज हैं। ये कॉल भारत के कुछ सबसे पावरफुल लोगों की ओर से आ रहे हैं। इनमें राज्यों के मुख्यमंत्री, बिजनेस कंपनियों के प्रमुख और अन्य शामिल हैं। कॉल में कोविशील्ड की तत्काल आपूर्ति की मांग की जा रही है।

फिर उन हालात में नहीं जाना चाहता

पूनावाला ने कहा, यह दबाव ही मुख्यतः इसका कारण है कि मैं अपने परिवार के साथ भारत छोड़कर लंदन में रह रहा हूं। मैं लंदन में बढ़ी हुई अवधि में रह रहा हूं क्योंकि मैं फिर उन हालात में नहीं जाना चाहता। सब कुछ मेरे कंधों पर आएगा, लेकिन मैं इसे अकेले नहीं कर सकूंगा। उन्होंने साफतौर पर कहा, मैं ऐसे हालात में नहीं रहना चाहता जहां आप सिर्फ अपनी जॉब करने की कोशिश कर रहे हों और जब आप किसी को भी जरूरत की सप्लाई नहीं देंगे तो आप सोच नहीं सकते कि वे क्या करने जा रहे होंगे।

हाल ही में मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

बता दें कि हाल ही में अदार पूनावाला को केंद्र सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है। वह अपने बच्चे और पत्नी के साथ लंदन में रह रहे हैं। उन्होंने कहा, अपेक्षा और आक्रामकता का स्तर वास्तव में अभूतपूर्व है। यह अत्यधिक है। सभी को लगता है कि उन्हें वैक्सीन लगनी चाहिए। उन्हें यह नहीं समझ आता कि उनसे पहले किसी को क्यों वैक्सीन मिलनी चाहिए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें