Sonakshi Sinha , मुंबई: जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा ने शादीशुदा जिंदगी के पांच महीने पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal ) ने अभिनेत्री पर प्यार बरसाया है और उन्हें ‘सबसे हॉट’ बताया है। जहीर ने अपनी पत्नी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है, जिसमें वह हीटर के पास बैठी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में सोनाक्षी ओवरसाइज्ड व्हाइट हुडी में नजर आ रही हैं।
Sonakshi Sinha की हीटर से की तुलना
हीटर से उनकी तुलना करते हुए जहीर ने हीटर को हाईलाइट किया और उसे हॉट टैग किया। सोनाक्षी की फोटो की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने ‘सबसे हॉट’ लिखा। 24 नवंबर को दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रोमांटिक गेटअवे की कई तस्वीरें शेयर कीं। उनकी पिछली स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें सोनाक्षी और जहीर रोड ट्रिप पर जाते नजर आ रहे थे, जिसमें सोनाक्षी रैपर बादशाह का गाना ‘मर्सी’ गा रही थीं और जहीर ने कैमरा अभिनेत्री की तरफ कर रखा था।
इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फ्लाइट के अंदर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सोनाक्षी और जहीर साथ बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में सोनाक्षी चेहरे पर मास्क लगाकर सोती नजर आ रही हैं। वहीं, जहीर उनके चेहरे से मास्क हटाकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। मास्क हटते ही सोनाक्षी हंसती हैं और मजाक में जहीर को मारने का इशारा करती हैं।
ये भी पढ़ेंः- Mouni Roy: आदियोगी के दर्शन करने पहुंचीं मौनी रॉय, महादेव की भक्ति में लीन दिखीं एक्ट्रस
सात साल की डेटिंग के बाद की शादी
सात साल की डेटिंग के बाद सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को मुंबई में शादी कर ली। दोनों की पहली मुलाकात बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की पार्टी में हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि सोनाक्षी और जहीर दोनों ने ही सलमान के साथ ही अपने करियर की शुरुआत की थी।
सोनाक्षी ने जहां सलमान के साथ बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म ‘दबंग’ से डेब्यू किया, वहीं जहीर ने सलमान खान की होम प्रोडक्शन फिल्म ‘नोटबुक’ से डेब्यू किया। अभिनेत्री अपने पति के साथ ‘तू है मेरी किरण’ में स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। दोनों ने इससे पहले फिल्म ‘डबल एक्सएल’ में साथ काम किया है, जिसमें हुमा कुरैशी भी थीं।