Monday, March 3, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमशराब ठेकेदार पर हमला कर नगदी छीनने के मामले में तीन युवक...

शराब ठेकेदार पर हमला कर नगदी छीनने के मामले में तीन युवक गिरफ्तार

फतेहाबाद: शराब ठेकेदार पर हमला कर नगदी व मोबाइल छीनने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना जाखल पुलिस ने तीन युवकों को म्योंद कलां गांव से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान अमन, बिट्टू व धौलू उर्फ जगसीर सिंह निवासी धारसूल कलां के रूप में हुई है।

पुलिस ने तीनों युवकों को माननीय अदालत में पेश किया जहां से इन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस बारे जाखल पुलिस ने 26 सितम्बर को शराब ठेकेदार रघुबीर सिंह निवासी धारसूल कलां की शिकायत पर विकास, अमन, संजू, गब्बर, बिट्टू, प्रगट व धौलू निवासी धारसूल कलां तथा अशोक बिश्नोई निवासी पिरथला के खिलाफ केस दर्ज किया था।

यह भी पढ़ेंः-दर्दनाक हादसाः गोलगप्पे खा रहे लोगों पर गिरा 11,000 वोल्ट तार,…

शिकायत में गया था कि वह शक्करपुरा शराब ठेके से कैश 1 लाख 5 हजार रुपये लेकर अपने साथी बलबीर सिंह के साथ कार में सार होकर धारसूल कलां जा रहा था। रास्ते में उक्त युवकों ने उसकी कार पर लोहे की राड से हमला कर दिया। उक्त युवकों ने उसके साथ मारपीट की और कार में रखे एक लाख 5 हजार रुपये नगदी, उसके दोनों मोबाइल व कार की चाबी छीनकर फरार हो गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें