आगरा: नशे की लत छुड़ाने के लिए बनाए गए नशा मुक्ति केंद्र अपराधों का केंद्र बनते जा रहे हैं। आए दिन केंद्रों में मारपीट और उत्पीड़न के मामले सामने आते हैं। नशा मुक्ति केंद्र के नाम पर मरीजों से धन उगाही करना आम बात हो गई है, तो वहीं नशा छुड़ाने के नाम पर काउंसिलिंग नहीं, बल्कि उनसे मारपीट की जाती है। ताजा मामला आगरा के नशा मुक्ति केंद्र का है, जहां एक मरीज की मौत हो गई है और कर्मचारियों पर मारपीट करने का आरोप लगा है।
#आगरा
— Aviral Singh (@aviralsingh7777) August 9, 2022
नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक का मौत से पहले का सीसीटीवी आया सामने
केंद्र कर्मचारियों पर पीट-पीटकर कर हत्या करने का आरोप
जमीन पर बुरी तरह तड़पता नजर आ रहा मृतक ।@Uppolice @agrapolice #agra #UttarPradesh @myogiadityanath pic.twitter.com/P2J2MuduYg
यहां सिकंदरा क्षेत्र के नया जीवन नशा मुक्ति केंद्र में 3 अगस्त को एक युवक को भर्ती कराया गया था। युवक शमशाबाद के गोपालपुरा का रहने वाला था, जिसे उसके चाचा राजकुमार ने भर्ती कराया था। बता दें कि सोशल मीडिया पर नशा मुक्ति केंद्र का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जमीन पर तड़पते युवक को देखा जा सकता है और वहीं कुछ लोग तमाशबीन बने खड़े नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें..महापुरुषों की फोटो पर धन उगाही के मामले में तत्कालीन…
उक्त घटना 7 अगस्त की है। वीडियो वायरल होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और आगरा पुलिस को भी टैग किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)