बिहार Featured टॉप न्यूज़ राजनीति

CM नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, अब महागठबंधन के साथ बनाएंगे नई सरकार

nitish_kumar-1

पटनाः बिहार में आज सुबह से चल रहे सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर इस्तीफा सौंप दिया। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया है। मुख्यमंत्री ने इस्तीफा देने के साथ ही 160 विधायकों के समर्थन के साथ नई सरकार बनाने का भी दावा किया है। उन्होंने महागठबंधन के विधायकों के हस्ताक्षरयुक्त पत्र को भी दिया है। मुख्यमंत्री ने राजभवन के गेट के पास मीडिया से कहा कि 'पार्टी के नेताओं का कहना था कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए। इसके बाद हमने एनडीए का साथ छोड़ दिया है'।

ये भी पढ़ें..CM योगी को मिली जान से मारने की धमकी, कहा-तीन दिन के भीतर बम से उड़ा देंगे..

सीएम के राजभवन पहुंचने से पूर्व जदयू कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा। जदयू के कार्यकर्ताओं में खुशी देखी जा रही है। राज्यपाल से मिलने के बाद नीतीश कुमार सीधे राबड़ी आवास पहुंचे। राबड़ी आवास पर इस वक्त तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं। कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि महागठबंधन ने नीतीश कुमार को नेता मान लिया है। महागठबंधन के साथ मुख्यमंत्री की बैठक होगी। शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को होगा। जेडीयू की बैठक में नीतीश कुमार ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी ने हमें खत्म करने की साजिश रची। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा अपमानित किया है।

https://twitter.com/ANI/status/1556955412523798528?s=20&t=k_70Br_kSOWvZllVFShc0Q

इधर, भाजपा खेमे के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आवास पर भाजपा की बैठक चल रही है। बैठक में डिप्टी सीएम रेणु देवी और मंत्री नितिन नवीन, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, भाजपा के राज्य महासचिव (संगठन) भीखुभाई दलसानिया सहित भाजपा कोटे के अन्य मंत्री मौजूद है। भाजपा के मंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद ही सभी निर्णय लेंगे। बताया जा रहा है कि भाजपा की कोर कमेटी की बैठक शाम को बुलायी गयी है। गठबंधन में शामिल हम पार्टी ने भी शाम चार बजे पार्टी की बैठक बुलायी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)