Madhya Pradesh News : कटनी से बिलासपुर जाने वाली मेमू ट्रेन से शहडोल से अनूपपुर की यात्रा कर ट्रेन से उतरते समय एक 40 साल के युवक का पैर नीचे आ गया और घुटने के नीचे कट गया। इस दौरान युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर उपचार किया गया।
प्लेटफॉर्म और पटरी के बीच फंसा पैर
जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम छत्तीसगढ़ के गौरेला निवासी 40 वर्षीय गोलू बैगा पिता समनू बैगा सोमवार की शाम कटनी से बिलासपुर जाने वाली मेमू ट्रेन में शहडोल से अनूपपुर आ रहा था। अनूपपुर स्टेशन ट्रेन के पहुंचने पर चलती गाड़ी में उतरने के दौरान अचानक प्लेटफॉर्म एवं पटरी के बीच जाने से एक पैर कट गया, जिसे देर रात उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें: यूपी के 10 जिलों में खुलेंगे ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट
Madhya Pradesh News : जिला अस्पताल में कराया गया इलाज
प्रारंभिक उपचार के बाद मंगलवार को सर्जन डा,साकेत कौशिक,डॉ,के,बी,प्रजापति एवं टीम द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर किया गया। वहीं पीड़ित मरीज के उपचार के साथ उसे कपड़े एवं अन्य सामग्री प्रदान कर मरीज के परिजनों की तलाश की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)