Home अन्य क्राइम SI Recruitment Exam-2021 : पेपर लीक के माध्यम से बने थे थानेदार,...

SI Recruitment Exam-2021 : पेपर लीक के माध्यम से बने थे थानेदार, 26 के खिलाफ होगी कार्रवाई

si-recruitment-case-police-station-incharge-was-appointed

जयपुर: SI Recruitment Exam-2021 मामले में गिरफ्तार तस्कर के बेटे-बेटी ने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि तस्करों के करीब 26 रिश्तेदार पेपर लीक के जरिए एसएचओ बन चुके हैं और फिलहाल वे ट्रेनिंग ले रहे हैं। एसओजी दिनेश और प्रियंका के फरार पिता की तलाश कर रही है। एसओजी ने भाई-बहन को सोमवार को कोर्ट में पेश कर 11 अक्टूबर तक रिमांड पर लिया है।

गौरतलब है कि एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में एसओजी ने 6 अक्टूबर को ट्रेनी एसआई भाई-बहन दिनेश विश्नोई (27) और प्रियंका विश्नोई (28) को गिरफ्तार किया था। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे 24 से ज्यादा ट्रेनी एसआई के रिश्तेदार मादक पदार्थ तस्करी गिरोह से जुड़े हैं। एसओजी ने पूछताछ में सामने आए सभी लोगों की पहचान कर ली है। इन सभी की भूमिका की जांच की जा रही है।

पेपर लीक करने में इनकी क्या भूमिका थी

माना जा रहा है कि पिता भागीरथ की गिरफ्तारी के बाद एसआई पेपर लीक मामले में शामिल अन्य नशा तस्करों का खुलासा हो सकेगा। भागीरथ ने अपने बेटे और बेटी को एसआई बनवाने के लिए 15 लाख रुपए में पेपर लिया था। 14 सितंबर 2024 को गोपाल सहारण ने उन्हें एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर पढ़वाया था। उसी दिन ओमप्रकाश फौजी ने भी कई अभ्यर्थियों को लीक हुआ पेपर पढ़ाया था। एसओजी एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर पढ़ने वाले उन आरोपियों की पहचान कर रही है, जिन्हें ओमप्रकाश ने पढ़वाया था। पूछताछ में सामने आया है कि पेपर लीक मामला सामने आने के बाद तय हुआ था कि कोई किसी का नाम नहीं बताएगा। परीक्षा रद्द होने तक चुप रहकर ट्रेनिंग पूरी करेंगे। इसके चलते दोनों भाई-बहन चुपचाप ट्रेनिंग भी ले रहे थे।

अब तक 45 ट्रेनी एसआई गिरफ्तार

इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में पेपर लीक के मामले में एसओजी ने अब तक 45 चयनित ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गिरोह से जुड़े 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। कई ट्रेनी एसआई अभी भी एसओजी की रडार पर हैं। एसओजी ने इस परीक्षा से जुड़े ट्रेनी एसआई को इसी साल अप्रैल में पहली बार गिरफ्तार किया था। पेपर लीक मामले में अब तक एसओजी के सामने तीन ड्रग तस्करों के नाम सामने आए हैं। एसओजी ने जोधपुर के ड्रग तस्कर श्रवण बाबल को गिरफ्तार किया। उसने अपनी बेटी चंचल और अन्य रिश्तेदारों के लिए एसआई का पेपर खरीदा था। परीक्षा से पहले पेपर मिलने पर उसकी बेटी चंचल के थाना प्रभारी बनने पर उसे गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ेंः-Chhattisgarh: एनकाउंटर में मारे गए 31 में 12 नक्सलियों के शव परिजनों को सौंपे गए

वहीं, पेपर लीक मामले में ड्रग तस्कर ओमप्रकाश फौजी को भी गिरफ्तार किया गया है। तस्कर ओमप्रकाश ने जयपुर में एक फ्लैट किराए पर लेकर दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों को मोटी रकम लेकर पेपर मुहैया कराया था। ओमप्रकाश से पूछताछ के बाद एसओजी ने कुछ ट्रेनी एसआई को भी गिरफ्तार किया है। पेपर लीक मामले में अब ड्रग तस्कर भागीरथ का नाम एसओजी के सामने आया है। पेपर लीक के जरिए एसएचओ बने बेटे और बेटी को गिरफ्तार करने के बाद एसओजी तस्कर भागीरथ की तलाश कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version