Home अन्य क्राइम विदेश भेजने के नाम पर घुमाते रहे दिल्ली, ठग लिए छह लाख...

विदेश भेजने के नाम पर घुमाते रहे दिल्ली, ठग लिए छह लाख रुपए

14-lakh-rupees-were-cheated-from-a-girl

 

कैथल: पंजाब के गुरदासपुर और कुरूक्षेत्र निवासी दो लोगों ने कैथल के एक युवक से विदेश (Foreign) भेजने के नाम पर छह लाख रुपये ठग लिए। सिविल लाइन पुलिस ने रविवार रात दोनों युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस दोनों युवकों की तलाश कर रही है।

स्टडी वीजा लगाने की कही बात

सिविल लाइन थाने में दी शिकायत में पुलिस क्वार्टर निवासी रोहित ने बताया कि वह 12वीं पास है। उसके दोस्त मंजीत ने विदेश जाने के लिए फाइल फाइल करवाई थी। उनके साथ पंजाब के गुरदासपुर निवासी हरप्रीत और कुरूक्षेत्र निवासी सरकारी शिक्षक जसबीर सिंह भी हैं। मंजीत ने उसे हरप्रीत से मिलवाया। उस दिन मैंने बस स्टैंड कैथल पर हरप्रीत से कनाडा के लिए स्टडी वीजा लगवाने के बारे में बात की और उसे कुरूक्षेत्र स्थित अपने कार्यालय में बुलाया। इसके बाद मार्च 2023 में रोहित अपने दोस्त मंजीत के साथ हरप्रीत के कार्यालय कुरुक्षेत्र गया।

अलग-अलग समय में ठगे पैसे

वहां हरप्रीत उर्फ ​​हैरी ने सभी कागजात पूरे करवाने के लिए 2 लाख 30 हजार रुपये मांगे। इसके बाद उन्होंने उसका पासपोर्ट, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और अन्य दस्तावेज अपने पास रख लिए। बाद में उसने हरप्रीत के दिए नंबर पर अपने पिता के खाते से 25 हजार रुपये गूगल पे पर ट्रांसफर कर दिए। इस तरह अलग-अलग समय में उससे साढ़े छह लाख रुपये ले लिए गए। रोहित ने बताया कि दोनों आरोपी मनप्रीत को करीब तीन महीने तक दिल्ली में घुमाते रहे, लेकिन विदेश नहीं भेजा।

यह भी पढ़ेंः-MP के कई जिलों में बारिश, ठंड की दस्तक के साथ तेज हवाओं का 8 हिस्सों में रेड अलर्ट

जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि रविवार रात रोहित की शिकायत पर गुरदासपुर निवासी हरप्रीत और उसके साथी कुरुक्षेत्र निवासी जसबीर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version