Home उत्तर प्रदेश Lucknow: मां के साथ पार्क में टहल रहे युवक पर पिटबुल कुत्ते...

Lucknow: मां के साथ पार्क में टहल रहे युवक पर पिटबुल कुत्ते ने किया हमला, एफआईआर दर्ज

लखनऊः प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र में कुत्ते के सोमवार को एक और युवक को अपना शिकार बनाए जाने का मामला सामने आया है। वहीं कुत्ते से बेटे को बचाने के लिए पहुंची मां भी पैर फिसलने पर गिरने से चोटिल हो गईं। कुत्ते ने युवक के हाथ पर काटा है। सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद युवक को छुट्टी दे दी है।

मिली जानकारी के अनुसार गोमतीनगर के विराम खंड-दो में रहने वाले प्रदीप मिश्रा के बेटे प्रांचल मिश्रा (20) ने बताया कि वह शनिवार को खाना-पीना खाने के बाद मां के साथ घर के पास ही बने पार्क में टहल रहा था। तभी वहां मौजूद एक लड़के के हाथ से पिटबुल कुत्ते ने रस्सी छुड़ाकर उस पर हमला बोल दिया। पीछे चल रही मां जब उसे बचाने के लिए दौड़ी तो पैर फिसलने से वह भी चोटिल हो गई। कुत्ते ने उसके हाथ में काट लिया।

ये भी पढ़ें..ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामलाः कोर्ट आज सुनाएगी फैसला, संवेदनशील स्थानों पर…

इस दौरान कुत्ता टहलाने वाले दोनों लड़के वहां से भाग निकले। उपचार के बाद युवक प्रांचल ने इस मामले में गोमतीनगर थाने में कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। उल्लेखनीय है कि कुत्तों द्वारा लोगों को काटने का यह मामला पहला नहीं है। इससे पहले तीन सितम्बर को कृष्णा नगर में रहने वाले एक युवक को पालतू कुत्ते ने प्राइवेट पार्ट में काट लिया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुत्ते के मालिक शिव शंकर पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version