जयपुरः सांगानेर सदर थाना इलाके में स्कूटी सवार युवक-युवती ने एक चरवाहे पर फायरिंग कर फरार हो गए। इस फायरिंग में चरवाहे के दांत तोड़ते हुए गोली जबड़े फस गई। जिसे सवाई मान सिंह अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
थानाधिकारी पूरन मल ने बताया कि घटना थाना इलाके में स्थित बालावाला गांव की है। यहां सोरठों का बास मोजमाबाद निवासी मोहन गुर्जर (22) अपनी भेड़ बकरियों को एक खेत में चरा रहा था। इसी दौरान एक स्कूटी पर युवक-युवती आए और उससे झगड़ा करने लगा। विवाद ज्यादा बढ़ा तो स्कूटी सवार युवक चरवाहे मोहन के मुंह पर फायरिंग कर फरार हो गए। फायरिंग में मोहन के मुंह के जबड़े पर चोट आई है। उसे सवाई मान सिंह अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल युवक के बयान नहीं हुए है। आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जांच अधिकारी एसआई धीरेंद्र सिंह ने बताया कि गोली मोहन के मुंह में चार दांत तोड़ते हुए जबड़े में जा फंसी। जबड़े में गोली लगने से वह लहूलुहान हालत में नीचे गिर पड़ा। फायरिंग की आवाज सुनकर चाचा ससुर सेठालाल भागकर आया। बाइक सवार युवक-युवती तेजी से कच्चे रास्तों में होकर फरार हो गए। सेठालाल ने लहूलुहान हालत में मोहन को मदरामपुरा स्थित बागड़ा अस्पताल लेकर पहुंचा। हालत गंभीर होने पर उसे सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल मोहन के दांत तोड़ते हुए गोली जबड़े में जाकर फंस गई। जिसका डॉक्टर्स ने ऑपरेशन कर गोली बाहर निकाली है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)