Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डइमरान हाशमी के बॉडी ट्रांसफार्मेशन को देख हो जाएंगे हैरान, सोशल मीडिया...

इमरान हाशमी के बॉडी ट्रांसफार्मेशन को देख हो जाएंगे हैरान, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

मुंबईः अभिनेता इमरान हाशमी अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में इमरान हाशमी अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में इमरान हाशमी सलमान खान के अपोजिट विलेन के किरदार में नजर आने वाले है और इसके लिए उन्होंने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan)

इमरान हाशमी इन दिनों जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं, ताकि वह सलमान खान की इस फिल्म में विलेन के किरदार में एकदम फिट बैठ सकें। इमरान अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ के लिए जबरदस्त तरीके से फिजिकल ट्रांसफार्मेशन कर रहे हैं। इसका सबूत उनकी लेटेस्ट तस्वीर है जो सोशल मीडिया पर वायरल है। इमरान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके सिक्स पैक ऐब्स नजर आ रहे हैं। इमरान का यह लुक देखकर फैंस जहां हैरान हैं, वहीं इमरान ने अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा-ये तो अभी शुरुआत हैं!

यह भी पढ़ेंःअफगानिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत, रूस, चीन से मांगी मदद

इमरान के इस लुक को देखकर यह साफ अंदाज लगाया जा सकता हैं कि ‘टाइगर 3’ में इमरान सलमान खान को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इमरान हाशमी अपनी इस अपकमिंग फिल्म की शूटिंग 23 जुलाई से मुंबई में शुरू करेंगे। इस फिल्म के अलावा इमरान हाशमी जल्द ही रूमी जाफरी की फिल्म ‘चेहरे’ और संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में नजर आएंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें