Home उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश के अस्पतालों का कायाकल्प करेगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश के अस्पतालों का कायाकल्प करेगी योगी सरकार

Yogi government will rejuvenate the hospitals

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के चार प्रमुख अस्पतालों (hospitals) के कायाकल्प की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। इस पर काम करते हुए योगी सरकार ने गौतमबुद्धनगर के जिला संयुक्त चिकित्सालय, सिद्धार्थनगर (बांसी) के संयुक्त चिकित्सालय, भदोही के महाराजा चेतसिंह चिकित्सालय और लखनऊ के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय के मेकओवर की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि इन तीनों अस्पतालों में उन्नयन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए हजारों आधुनिक चिकित्सा उपकरण खरीदे जाएंगे। साथ ही अस्पतालों को आधुनिक फर्नीचर व उपकरणों से सुसज्जित करने की योजना भी पूरी होगी। इसी क्रम में कुल 9.98 करोड़ रुपये की धनराशि के आवंटन की प्रशासनिक एवं वित्तीय मंजूरी दे दी गई है और इन सभी प्रस्तावित कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश भी योगी सरकार की ओर से जारी कर दिए गए हैं।

अस्पतालों के मेकओवर पर करोड़ों रुपये होंगे खर्च

प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी की मंशा के अनुरूप प्रदेश में अस्पतालों के अपडेशन के लिए बनाई गई कार्ययोजना के तहत अपडेशन की प्रक्रिया क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने बताया कि संयुक्त चिकित्सालय सिद्धार्थनगर (बांसी) में 205 से अधिक मदों में हजारों मेडिकल उपकरण, फर्नीचर व अन्य उपकरणों की खरीद पर कुल 3.25 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जायेगी।

इसी तरह गौतमबुद्ध नगर के जिला संयुक्त चिकित्सालय में 2.98 करोड़ रुपये, भदोही के महाराजा चेतसिंह चिकित्सालय में 2.36 करोड़ रुपये और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी में चिकित्सा उपकरणों की खरीद पर 1.47 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। लखनऊ का सिविल) अस्पताल। ये सभी खरीद एवं उन्नयन प्रक्रियाएं उत्तर प्रदेश सरकार की नियमावली के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग के महानिदेशक की देखरेख में पूरी की जाएंगी।

यह भी पढ़ेंः-स्पाइस जेट के चेयरमैन अजय सिंह को 10 जनवरी कोर्ट में पेश होने का निर्देश, जानें पूरा मामला

सिविल अस्पताल को मिलेंगे कई उपकरण 

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, ऑप्थेलमिक ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप मुख्य चिकित्सा उपकरण है जिसे लखनऊ के सिविल अस्पताल में खरीदने का निर्णय लिया गया है। इस माइक्रोस्कोप की खरीद के लिए 45 लाख रुपये की राशि निर्धारित की गई है, जो कई मायनों में अद्वितीय है।

इसी प्रकार सिद्धार्थनगर (बांसी) के संयुक्त चिकित्सालय के लिए पूरी की जाने वाली उपकरणों की खरीद प्रक्रिया में इमरजेंसी यूनिट, आईसीयू वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, डेंटल, ऑर्थोपेडिक, ईएमटी, पैथोलॉजी, फिजियोथेरेपी और रेडियोलॉजी सहित सभी इकाइयों के लिए महत्वपूर्ण उपकरण शामिल हैं। उपकरणों की खरीद सुनिश्चित की जायेगी। इसी तर्ज पर भदोही के महाराजा चेतसिंह चिकित्सालय और गौतमबुद्धनगर के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भी चिकित्सा उपकरणों के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया लागू की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version