Home उत्तर प्रदेश Amethi News: नरौली क्रिकेट प्रतियोगिता-2024 का आयोजन , डॉ. सिन्धु जीत सिंह...

Amethi News: नरौली क्रिकेट प्रतियोगिता-2024 का आयोजन , डॉ. सिन्धु जीत सिंह ने बढ़ाया युवाओं का हौसला

Amethi News: अमेठी जिले के गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नरौली क्रिकेट प्रतियोगिता-2024 का समापन आज डॉ. राम मनोहर लोहिया हसमत इंटर कॉलेज में किया गया। जिसमें तमाम युवा खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। वहीं इस प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि डॉ. सिन्धु जीत सिंह (Dr. Sindhu Jeet Singh) ‘बबलू’ (Bablu) द्वारा किया गया।

Dr.sindhu-jeet-singh
Dr.sindhu-jeet-singh

Amethi News: मुख्य अतिथियों नें बढ़ाया युवाओं का हौसला       

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व ब्लॉक प्रमुख चौधरी नफीस अहमद और प्रधान गुवावां अतीक अहमद ने भी अपने विचार व्यक्त किए और युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। वहीं इस अवसर पर अध्यक्षता की जिम्मेदारी चौधरी तौफ़ीक अहमद (प्रधान रामपुर, नौरंगाबाद) ने संभाली। बता दें, कार्यक्रम की शानदार सफलता में आयोजक मो. अमीन (प्रबंधक) का भी विशेष योगदान रहा।

ये भी पढ़ें: Lucknow: गोमती रिवर फ्रंट पर एलडीए बनेगा पेडेस्ट्रियन ब्रिज

Amethi News: तमाम युवा खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में लिया भाग  

बता दें, क्रिकेट प्रतियोगिता में क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और खेल भावना का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के माध्यम से युवा खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन अवसर मिला। इस आयोजन के दौरान सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को खेल के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण को मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही क्षेत्र में क्रिकेट के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रवासियों ने इस प्रकार के आयोजनों को सकारात्मक दिशा में बढ़ावा देने के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

 
Exit mobile version