Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP: बसों में आग की घटनाओं पर अंकुश लगाने को योगी सरकार...

UP: बसों में आग की घटनाओं पर अंकुश लगाने को योगी सरकार ने उठाया कदम

up-bus

लखनऊः यूपी की योगी सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सुविधायुक्त बनाने के साथ ही सुरक्षित बनाने के लिए भी निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन विभाग की बसों में आग लगने की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर विभाग की ओर से अब जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। इसके लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम मुख्यालय से सभी क्षेत्रीय अफसरों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।

परिवहन निगम के उच्च प्रबंधन के साथ हुई चर्चा के बाद बसों में आग की घटनाओं को नियंत्रित के लिए कुछ आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए भी कहा गया है। इसके चलते कई जिलों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न जिलों में अफसर बसों में आग लगने की घटनाओं के कारणों एवं बचाव के बारे में कर्मचारियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं।

देनी होगी जवाबदेही

बस में आग लगने की घटनाओं पर क्षेत्रीय तथा सेवा प्रबंधकों को खुद मौके पर जाकर बस का निरीक्षण करना होगा। इसके अतिरिक्त किसी भी क्षेत्र की तकनीकी कमी के कारण बस में आग लगने की स्थिति में क्षेत्र के सेवा प्रबंधक एवं संबंधित डिपो के सीनियर फोरमैन के खिलाफ कठोर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिये गये है। सेवा प्रबंधक हर डिपो में 20 मई तक खुद चालकों-परिचालकों को अग्निशमन यंत्र के प्रयोग का प्रशिक्षण देंगे।

ये भी पढ़ें..भोपाल: दशहरा मैदान में जाट समाज का महाकुंभ, कई राज्यों से…

मेंटेन करना होगा रजिस्टर

अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि 18 मई तक डिपो में एक रजिस्टर बनाया जाए, जिसमें कुछ मुख्य कार्यवाही का तिथिवार विवरण अंकित किया जाए। रजिस्टर में प्रत्येक क्वार्टर में कराए गए सर्वे में पाई गई कमियों का विवरण का उल्लेख किया जाए। साथ ही, सेल्फ स्टार्टर की सर्विस करने, बैट्री पावर कट ऑफ स्विच, बैट्री टर्मिनल, बैट्री वायर एवं अन्य वायरिंग चेक एवं कट पर टेप लगाए जाने का भी उल्लेख होगा। इसके अतिरिक्त बसों में वांछित स्थानों पर वायर में इनसुलेशन स्लीव लगाने, डीजल लीकेज रोकने एवं इंजन की पूर्ण सफाई और बसों में लगे अग्निशमन यंत्र की वैधता का भी विवरण अंकित किया जाए। रजिस्टर की हर एंट्री में इलेक्ट्रीशियन, ग्रुप प्रभारी तथा सीनियर फोरमैन के हस्ताक्षर भी कराये जायेंगे। माह में एक बार सेवा प्रबंधक अनिवार्य रूप से रजिस्टर का अवलोकन एवं समीक्षा कर हस्ताक्षर करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें