प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

योगी सरकार ने बदला एक और नाम, अब वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम से जाना जाएगा झांसी रेलवे स्टेशन

झांसीः झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया गया है। केंद्र की मंजूरी के बाद राज्य सरकार ने रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है। इसके लिए बीते रोज प्रावधान के अनुसार आदेश जारी हो गया है। इससे पहले मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन कर दिया गया था। इलाहाबाद जिले का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया है और फैजाबाद अब अयोध्या है। सुल्तानपुर, मिजार्पुर, अलीगढ़, फिरोजाबाद और मैनपुरी भी नाम बदलने की सूची में हैं। ऐसा मानना है कि इस नाम का स्मरण करते ही लोगों को स्वतंत्रता संग्राम 1857 की चिंगारी की याद दिलाएगा।

गौरतलब है कि लंबे समय से इस बात के लिए लगातार मांग उठ रही थी कि झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन किया जाए। इसके लिए सबसे पहले 2019 में चर्चित राज्यसभा सांसद व स्तंभकार रहे प्रभात झा ने मांग उठाई। इसके बाद झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने संसद में इस बात को उठाया और उसके बाद कई सांसदों ने उनका समर्थन करते हुए पत्र लिखे। यही नहीं बौद्ध शोध संस्थान के उपाध्यक्ष हरगोविंद कुशवाहा ने भी पत्र लिखकर झांसी स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के नाम पर रखने का समर्थन किया था।

यह भी पढ़ें-ICC टी20 ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ के लिए इन चार खिलाड़ियों को किया नॉमिनेट, एक भी भारतीय नहीं

बीते रोज शासन की ओर से लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गौकर्ण ने जारी किए पत्र में झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया गया है। अब यह नाम स्वयं में वीरांगना महारानी के शौर्य को लोगों तक पहुंचाने में असरकारक होगा। जैसे ही लोग रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के नाम पर देखेंगे उन्हें तुरंत वह मंजर याद आ जाएगा कि अट्ठारह सौ सत्तावन की स्वतंत्रता की क्रांति की ज्वाला यही से धधकी होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)