बिहार Featured

पीएम मोदी के बाद बिहार में गरजेंगे योगी आदित्यनाथ, विरोधियों को देंगे करारा जवाब

blog_image_6616aaad4f776

Bihar Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए सभी पार्टियां जमकर प्रचार-प्रसार में जुटी हैं। बिहार में बीजेपी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक दो जिलों में चुनावी रैलियां कर चुके हैं। जमुई और नवादा जिले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोला है, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बुलडोजर बाबा यानी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बारी है।

15 अप्रैल को बिहार जाएंगे योगी आदित्यनाथ

बता दें कि योगी आदित्यनाथ का बिहार दौरा भी तय हो गया है। योगी आदित्यनाथ अपने चुनावी दौरे की शुरुआत बिहार के नवादा जिले से करेंगे। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, योगी 15 अप्रैल को बिहार आएंगे। वह 15 अप्रैल को नवादा में चुनाव प्रचार करेंगे। वह  बीजेपी उम्मीदवार डॉ. विवेक ठाकुर के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे। चुनावी सभा 15 अप्रैल को दोपहर करीब 12.30 बजे नवादा के अकबरपुर में होगी।

यह भी पढ़ेंः-यूपी के इस मंदिर में स्व राजीव गांधी से लेकर कई दिग्गजों ने टेका मत्था, जानें इसका इतिहास

कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह

2024 में योगी आदित्यनाथ का यह पहला बिहार दौरा होगा। उनके दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। माना जा रहा है कि बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ नवादा पहुंचेंगे और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ-साथ वोट बैंक को भी मजबूत करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नवादा में चुनावी सभा को संबोधित किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)