देश Featured

अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर व 11 हजार फीट की ऊंचाई पर जवानों ने किया योगाभ्यास

yoga शिमला: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को नौवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) उत्साह के साथ मनाया गया। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर हमीरपुर के अणु सिंथेटिक ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है और भारत के प्रयासों से ही आज योग विश्व के कोने-कोने में पहुंच गया है। इधर, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर लाहौल स्पीति जिले में 11 हजार 50 फीट की ऊंचाई पर सीमा सड़क संगठन के 70 आरसीसी अधिकारियों व जवानों ने योग किया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मंडी जिला के सेरी मंच में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुए। भाजपा के अन्य नेताओं ने भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने-अपने स्थानों पर योग क्रियाएं कीं। इस बीच सिरमौर जिले के मुख्यालय नाहन में योग दिवस का राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान मौजूद रहे। ये भी पढ़ें..International Yoga Day 2023: राज्यपाल राजभवन तो सीएम योगी ने गोरखनाथ मंद‍िर में किया योग योग गतिविधियां सुबह 6 बजे शुरू हुईं, जिसमें स्कूली बच्चों, आर्ट ऑफ लिविंग, सत्य साईं समिति, पतंजलि, आयुष विभाग, नेहरू युवा केंद्र सहित विभिन्न संस्थानों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस मौके पर हर्षवर्धन चौहान ने सभी से स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग करने की अपील की। प्रदेश के अधिकांश शिक्षण संस्थानों में सुबह से ही योग कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें छात्रों सहित स्थानीय लोगों ने विभिन्न गतिविधियां कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)