विशेष उत्तर प्रदेश Featured

बाय-बाय 2021ः सौगातों वाला रहा साल, राजधानी लखनऊ में फैला फ्लाईओवर का जाल

लखनऊः कोरोनाकाल के बावजूद राजधानी में इस वर्ष विकास की बयार खूब बही या यूं कहा जाए कि राजधानी के लिए यह साल सौगातों वाला रहा। खासकर निर्माण कार्यों की दृष्टि से देखा जाए तो काफी सुखद परिणाम रहा। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए चार फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा हुआ, वहीं कुकरैल नाले पर दो पुलों के निर्माण से लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलना शुरू हो गई है। आगामी दिनों में प्रस्तावित फ्लाईओवर से शहर के जाम का झाम समाप्त होगा। रिंग रोड स्थित टेढ़ी पुलिया चौराहे का जाम फ्लाईओवर बनने से कम हुआ है, हालांकि इस चौराहे का जाम अभी भी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें..राजधानी दिल्ली में पाबंदियों ने लोगों के सामने खड़ी की समस्याएं, सफर को करना पड़ रहा लंबा इंतजार

इसकी बड़ी वजह टेम्पो व ई-रिक्शा हैं, वहीं नाका चौराहे को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए लाल कुआं से डीएवी कॉलेज तक बना फ्लाईओवर राजाजीपुरम, तालकटोरा तक आवागमन करने वालों के लिए काफी सुविधाजनक है। चौक फ्लाईओवर बनने से चरक चौराहा चौक व नक्खास चौराहे पर लगने वाले जाम से निजात मिली है। इसके अलावा राजाजीपुरम में बना फ्लाईओवर भी लोगों को आवागमन के लिए मुफीद साबित हो रहा है। इसके साथ ही रायबरेली रोड से उतरेटिया, शहीद पथ से एयरपोर्ट और बंगला बाजार रेलवे लाइन के ऊपर पुल के निर्माण का कार्य भी तेजी से चल रहा है।

1.71 किमी लंबा होगा फ्लाईओवर

रिंग रोड स्थित खुर्रम नगर चौराहे से सेक्टर 25 इंदिरा नगर चौराहे पर चार लेन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इसकी लंबाई 1.71 किमी होगी। इसके निर्माण पर करीब 189.09 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके बनने से दोनों चौराहों पर लगने वाले जाम की समस्या से राहत मिलेगी, वहीं टेढ़ी पुलिया पर 1.83 किमी लंबाई वाले फोरलेन फ्लाईओवर के निर्माण से अलीगंज, कुर्सी रोड, जानकीपुरम व खुर्रमनगर के निवासियों को जाम की समस्या से निजात मिल गई है।

40 हजार वाहनों को मिलेगी रफ्तार

बीते दिनों ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लखनऊ को कुल 170.06 करोड़ की लागत वाली कई योजनाओं की सौगात दी। इसमें मुंशी पुलिया फ्लाईओवर की सौगात भी शामिल है। मुंशी पुलिया चौराहे पर जाम से राहत देने के लिए यहां पर 2.2 किमी लंबा फ्लाईओवर बनेगा, साथ ही सर्विस लेन भी तैयार की जाएगी। इस फ्लाईओवर के निर्माण से रोजाना गुजरने वाले करीब 40 हजार वाहनों को रफ्तार मिलेगी। मुंशी पुलिया पर फ्लाईओवर बनने से पॉलिटेक्निक चौराहा, खुर्रम नगर, इंदिरा नगर, टेढ़ी पुलिया, जानकीपुरम, कुर्सी रोड की तरफ आने-जाने वाले सभी लोगों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा।

लखनऊ से 45 मिनट में पहुंचेंगे कानपुर

लखनऊ-कानपुर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना का काम भी जल्द शुरू होगा। यह एक्सप्रेसवे 63 किलोमीटर लंबा और 6 लेन का होगा। इसके निर्माण पर 4,700 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके निर्माण से लोग लखनऊ से कानपुर 45 मिनट में पहुंच जाएंगे, वहीं राजधानी में आउटर रिंग रोड का काम भी अंतिम दौर में है हालांकि इसका उद्घाटन कब होगा, यह अभी तय नहीं है। आउटर रिंग रोड के निर्माण से भारी वाहनों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। रिंग रोड के निर्माण से शहर के विकास का दायरा भी तेजी से बढ़ा है।

ये फ्लाईओवर भी प्रस्तावित

राजधानी में नए फ्लाईओवरों का निर्माण भी प्रस्तावित है। इनकी संख्या करीब 10 है। इनमें कानपुर रोड से बाराविरवा चौराहा, कुकरैल के पास से क्लोवर लीफ फ्लाईओवर, लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर आईआईएम की तरफ जाने वाले तिराहे पर फ्लाईओवर, मटियारी से शहीद पथ को जोड़ने के लिए फ्लाईओवर, सुल्तानपुर रोड पर शारदा नहर के दोनों तरफ निर्मित 6 लेन आउटर रिंग रोड को गोसाईंगंज-मोहनलालगंज-बनी को जोड़ने के लिए फ्लाईओवर, लखनऊ-रायबरेली रोड पर तेलीबाग से पीजीआई तक फ्लाईओवर, समता मूलक चौक पर फ्लाईओवर, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर फ्लाईओवर शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)