Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेल426 रन ठोककर युवा भारतीय बल्लेबाज ने रचा इतिहास, जड़े 44 चौके...

426 रन ठोककर युवा भारतीय बल्लेबाज ने रचा इतिहास, जड़े 44 चौके और 10 छक्के

Yashvardhan Dalal: क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ यह घरेलू क्रिकेट के में भी देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ कमाल कर दिखाया है हरियाणा के युवा सलामी बल्लेबाज यशवर्धन दलाल ने। यशवर्धन ने अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी के मैच में शनिवार को मुंबई के खिलाफ 426 रनों की रिकॉर्ड नाबाद पारी खेलकर इतिहास रच दिया। वह टूर्नामेंट के इतिहास में चौहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

Yashvardhan Dalal: 426 रन बनाकर नाबाद लौटे यशवर्धन

इसके साथ ही यशवर्धन ने उत्तर प्रदेश के समीर रिजवी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने पिछले सीजन में 312 रनों की शानदार पारी खेली थी। हरियाणा के सुल्तानपुर स्थित गुरुग्राम क्रिकेट ग्राउंड पर मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यशवर्धन की शानदार पारी के दम पर हरियाणा ने तीसरे दिन रविवार सुबह पारी आठ विकेट पर 742 रनों पर घोषित कर दी।

यशवर्धन 426 रन बनाकर नाबाद लौटे। पिछले दो मैचों में मध्य प्रदेश के खिलाफ चार और झारखंड के खिलाफ 23 और 67 रन बनाने वाले यशवर्धन को इस मैच में ओपनिंग करने भेजा गया और उन्होंने अर्श रंगा के साथ पहले विकेट के लिए 410 रनों की साझेदारी की। रंगा ने भी 151 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ेंः- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट के लिए किया टीम का ऐलान

Yashvardhan Dalal: मैराथन पारी में लगाए 46 चौके और 12 छक्के

यशवर्धन ने अपनी मैराथन पारी में 463 गेंदों पर 46 चौके और 12 छक्के लगाए हैं। यह पहली बार नहीं है जब झज्जर के इस बल्लेबाज ने बड़ी पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा हो। इससे पहले भी यशवर्धन ने दिसंबर 2021 में अंडर-16 लीग मैच में 237 रनों की पारी खेली थी।

उस मैच में हरियाणा ने 40 ओवर के मैच में 452 रन बनाए थे। यशवर्धन दलाल बड़ी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं। वे कई स्थानीय टूर्नामेंटों में बड़े स्कोर भी बनाए हैं। वो न केवल बल्लेबाजी, बल्कि वे अपनी ऑफ स्पिन से विकेट लेकर भी टीम की मदद करते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें