Article 370 Box Office, मुंबईः अभिनेत्री यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 7.4 करोड़ रुपये की कमाई की। बॉक्स ऑफिस पर ‘आर्टिकल 370’ और विद्युत जामवाल स्टारर एक्शन फिल्म ‘क्रैक’ के बीच टक्कर देखने को मिल रही है।
दूसरे दिन किया इतने करोड़ का कारोबार
‘आर्टिकल 370’ ने जहां 5.9 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की, वहीं अर्जुन रामपाल और विद्युत जामवाल स्टारर की मुख्य भूमिका वाली ‘क्रैक’ ने भारत में 4.9 करोड़ रुपये का कारोबार किया। जिससे ‘क्रैक’ ‘कमांडो 2’ और ‘कमांडो 3’ के बाद विद्युत की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई।
ये भी पढ़ें..Urvashi Rautela ने 30वें बर्थडे पर काटा 24 कैरेट का गोल्ड केक, ट्रोलर्स ने लिए मजे
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के मुताबिक, शनिवार को ‘आर्टिकल 370’ के कलेक्शन में 25.42 फीसदी का उछाल देखने को मिला। शनिवार को फिल्म को ओवरऑल 26.58 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी मिली। दो दिनों के बाद फिल्म का कलेक्शन 13.3 करोड़ रुपये है।
खुफिया अधिकारी की भूमिका नजर आ रही यामी
बता दें कि यामी गौतम ‘आर्टिकल 370’ में एक खुफिया अधिकारी की भूमिका नजर आ रही है, जो जम्मू-कश्मीर में भारतीय संविधान के विवादास्पद अनुच्छेद 370 पर आधारित है। फिल्म आतंकवाद के उभरने और कट्टरपंथियों द्वारा इस क्षेत्र पर कब्ज़ा करने की कोशिश को दिखाया गया है। यामी का किरदार एनआईए में शामिल हो जाता है और उसे कश्मीर में एक मिशन को अंजाम देने की खुली छूट दी जाती है। शुक्रवार को मूवी हॉल खचाखच भरे रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)