Dharamshala: ‘किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की हिम उन्नति योजना’, बोले यादविंदर गोमा

15

धर्मशाला (Dharamshala): आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल तथा कानून मंत्री यादविंदर गोमा ने जानकारी दी कि किसानों के हित में उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए हिम उन्नति योजना शुरू की गई है। इस योजना में किसानों के उत्पादों के लिए दूध, सब्जियां, फल और अन्य नकदी फसलों के क्लस्टर बनाए जाएंगे।

गोमा सोमवार को जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के करनघाट ग्राम पंचायत में आत्मा परियोजना के माध्यम से आयोजित किसान गोष्ठी में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हिमाचल कृषि अभियांत्रिकी उप-मिशन के तहत ट्रैक्टर, पावर वीडर अथवा पावर टिलर जैसे कृषि उपकरण महिला किसानों को 50 प्रतिशत तथा अन्य किसानों को 40 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

प्राकृतिक खेती को अपना रहे किसान

उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग सवा दो लाख किसानों ने प्राकृतिक खेती को अपनाया है और 24 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि पर किसान-बागवान इस पद्धति से कृषि एवं बागवानी का कार्य कर रहे हैं। गोमा ने कहा कि प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारियों को पंचायत स्तर तक ऐसे शिविर आयोजित कर सेमिनार और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचानी चाहिए।

ये भी पढ़ें..Dharamshala: पालमपुर में ‘ईट राइट मिलेट फेस्टिवल’ का शुभारंभ, उपायुक्त ने बताई उपयोगिता

सिविल अस्पताल जयसिंहपुर बनेगा आदर्श स्वास्थ्य संस्थान

उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत सिविल अस्पताल जयसिंहपुर को मॉडल स्वास्थ्य संस्थान बनाया जाएगा, ताकि लोगों को यहां अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल जयसिंहपुर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के अलावा 20 लाख रुपये की आधुनिक एक्स-रे मशीन उपलब्ध करवाई गई है तथा आने वाले समय में सीटी स्कैन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

मंत्री ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जयसिंहपुर विधानसभा का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि उस समय मुख्यमंत्री द्वारा करनघाट के लिए 10 बेड के आयुर्वेदिक अस्पताल की घोषणा करायी जायेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)