Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलWWC 2022: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की दूसरी हार, इंग्लैंड ने...

WWC 2022: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की दूसरी हार, इंग्लैंड ने 4 विकेट से हराकर चखा जीत का स्वाद

माउंट माउंगानुः न्यूजीलैंड में खेले जा रहे आईसीसी महिला विश्व कप के 15वें मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने बुधवार को भारत को 4 विकेट से हरा दिया। मौजूदा विश्व कप में भारतीय टीम की यह चार मैचों में दूसरी हार है। भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था, इसके बाद दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और फिर इसके बाद भारत ने वेस्टइंडीज को मात दी थी।

ये भी पढ़ें..‘The Kashmir Files’ ने गाड़े कामयाबी के झंडे, मेकर्स को सिल्वर स्क्रीन की संख्या में करना पड़ा इजाफा

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और टीम ने पहले आठ ओवर में ही केवल 28 के कुल योग पर यास्तिका भाटिया (08), मिताली राज (01) और दीप्ती शर्मा (00) का विकेट खो दिया। हालांकि इसके बाद भारतीय टीम इन झटकों से उबर नहीं सकी और 36.2 ओवर में 134 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 35, रिचा घोष ने 33 और झूलन गोस्वामी ने 20 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से कैरोलेट डीन ने 4, अन्ना श्रुबोले ने 2 व इक्लेस्टोन और केथ क्रॉस ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में इंग्लैंड ने 31.2 ओवर में 6 विकेट पर 136 रन बनाकर मैच जीत लिया। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान हीथर नाइट ने नाबाद 53 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। नाइट के अलावा नताली स्किवर ने 45 रन बनाए, जबकि सोफिया डंकले ने 17 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से मेघना सिंह ने 3, झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूजा वस्त्रकार ने 1-1 विकेट लिया।

वहीं लगातार तीन हार झेलने के बाद इंग्लैंड ने महिला विश्व कप 2022 में पहली जीत हासिल की। जबिक भारत को 4 मैच में दूसरी हार मिली है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मैच गंवाया था। वहीं पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को उसने मात दी थी। अंक तालिका की बात करें तो इंग्लैंड की टीम इस जीत के साथ बांग्लादेश से ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गई है वहीं टीम इंडिया बेहतर नेट रनरेट की वजह से अब भी न्यूजीलैंड से ऊपर तीसरे नंबर पर है। बता दें कीवी टीम को भी 4 मैच में 2 जीत मिली है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें