Thursday, December 12, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलWTC फाइनल के लिए भारत का पहला बैच लंदन रवाना, शार्दुल ने...

WTC फाइनल के लिए भारत का पहला बैच लंदन रवाना, शार्दुल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तस्वीर

WTC Final First batch of Indian players leave for London

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC) खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ियों का पहला बैच सपोर्ट स्टाफ के साथ मंगलवार तड़के लंदन के लिए रवाना हो गया। लंदन जाने वाली भारतीय टीम अलग-अलग ग्रुप में रवाना हो रही है और WTC फाइनल के लिए पूरी टीम आईपीएल फाइनल के बाद 30 मई तक लंदन पहुंच जाएगी। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच लंदन के द ओवल मैदान में होगा।

टीम के इस पहले बैच में अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी हैं। जबकि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और आर अश्विन 24 मई को रवाना होंगे। जिनकी टीमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स भी आईपीएल से बाहर हो गई हैं। इसके अलावा उमेश यादव भी बाद में इंग्लैंड पहुंच सकते है जिनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स भी आईपीएल से बाहर हो गई चुकी है। लंदन रवाना हुए शार्दुल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की।

ये भी पढ़ें..IPL Qualifier 1: मैच से पहले पांड्या के बयान ने मचाया तहलका, कहा- कोई शैतान ही धोनी से नफरत…

एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल लीग चरण के तुरंत बाद पहला बैच भेजने की की योजना थी। लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने BCCI से अनुरोध किया था कि उन्हें बाद में भेजा जाए। BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि 30 मई तक हर रो एक बैच रवाना होगा। वहीं जयदेव उनादकट, जो कंधे की चोट के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हैं। उनादकट के फिट होने की उम्मीद है और वह 27 मई के बाद रवाना हो सकते हैं। जबकि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पहले बैच का हिस्सा है। जबकि सूर्यकुमार यादव और ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल मैचों के बाद लंदन के लिए रवाना होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें