खेल

WPL 2024 : स्मृति मंधाना और पेरी की आंधी में उड़ी यूपी वॉरियर्स, RCB ने चखा जीत का स्वाद

WPL 2024 RCBW vs UPW: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBW) ने अपने घरेलू मैदान पर सीजन का आखिरी मैच खेलते हुए तीसरी जीत का स्वाद चखा। सोमवार को यूपी वॉरियर्स (UPW) के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने 23 रनों से शानदार जीत हासिल की। इस जीत के सितारे कप्तान स्मृति मंधाना (80) और एलिसे पेरी (58) रहीं, जिन्होंने अपनी तेज तर्रार पारी के दम पर टीम का स्कोर 198 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। जिसके जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 8 विकेट खोकर 175 रन ही बना सकी।

स्मृति मंधाना-पेरी की आंधी में उड़े यूपी के योद्धा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करते हुए बैंगलोर ने शुरू से ही अपने इरादे साफ कर दिए। मंधाना ने अपनी साथी सलामी बल्लेबाज सब्बीनेनी मेघना (28) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। यहां अंजलि सरवानी ने यूपी को पहली सफलता दिलाई। लेकिन इसके बाद मंधाना और एलिस पेरी ने यूपी के योद्धाओं की जमकर क्लास लगाई। मंधाना और पेरी ने दूसरे विकेट के लिए 64 गेंदों में 95 रन की साझेदारी की। मंधाना ने 50 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए। जबकि पेरी ने 37 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 58 रन की पारी खेली। rcbw-wpl-2024

एलिसा की धांसू पारी भी नहीं दिला पाई यूपी को जीत

इन दोनों के पारियों के दम पर टीम का स्कोर 198 रन में सफल रही। जवाब में यूपी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन ही बना सकी। यूपी की कप्तान एलिसा हीली (38 गेंद में 55 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। वहीं शानदार पारी खेलने वाली मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया। अब मंधाना (219*) टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं और ऑरेंज कैप उनके सिर पर सज रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)