खेल Featured

WPL 2024 Auction: दिल्ली कैपिटल्स ने इस ऑलराउंडर लिखाड़ी पर लगाया सबसे बड़ा दांव, इतने करोड़ में खरीदा

WPL-2024-Auction WPL 2024 Auction, मुंबईः महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 की नीलामी प्रक्रिया मुंबई में शुरु हो चुकी है। अब तक की प्रक्रिया में 30 लाख के बेस प्राइस वाली ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे ऊंची बोली लगाकर अपनी टीम पर शामिल कर लिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने कुल 2 करोड़ रुपये में खरीदा है। यह अब तक की एक दिन की सबसे ऊंची बोली है। वहीं महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 की नीलामी में भारत की अनकैप्ड बल्लेबाज वृंदा दिनेश ने सभी को चौंका दिया। वृंदा, जिनका बेस प्राइस 10 लाख रुपये था। उनको यूपी वॉरियर्स ने 1.3 करोड़ की भारी भरकम रकम में खरीदा। इसके साथ ही वह नीलामी में खरीदी गई दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बन गईं।

पहले दिन इन खिलाड़ियों को नहीं मिला खरीददार

Annabel-Sutherland इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फोएबे लीचफील्ड को गुजरात जायंट्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा, जो दिन की दूसरी सबसे बड़ी बोली थी। जबकि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जॉर्जिया वेयरहैम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 40 लाख रुपये में खरीदा है। उनका बेस प्राइस 30 लाख था। नीलामी में अच्छी शुरुआत के बाद अब तक भारती फुलमाली, वेदा कृष्णमूर्ति, पूनम राउत, मोना मेश्राम, प्रिया पूनिया, एस.मेघना, डिएंड्रा डाटिन, देविका वैद्य, बेस हीथ, सुषमा वर्मा, एमी जोन्स, टैमी ब्यूमोंट, चमारी अट्टापट्टू अनसोल्ड रहे। ये भी पढ़ें..IND-W vs AUS-W: ऑस्ट्रेलिया को मिला नया कप्तान, भारत के दौरे के लिए टीम घोषित

WPL का दूसरा संस्करण फरवरी-मार्च में होगा आयोजित

इसके साथ ही यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने अपने विदेशी स्लॉट पूरे कर लिए हैं। डीसी के पास अब केवल 25 लाख रुपये बचे हैं और उन्हें 10 लाख रुपये के बेस प्राइस पर 2 खिलाड़ियों को चुनने की कोशिश करनी होगी। बता दें कि कुल 165 खिलाड़ियों की नीलामी होनी है जिसमें 104 खिलाड़ी भारतीय हैं जबकि 61 अन्य देशों के हैं। फिर भी, पांच डब्ल्यूपीएल फ्रेंचाइजी के लिए चुनौती अपनी टीमों में कुल 30 स्लॉट भरने की है। प्रत्येक टीम अपनी टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी रख सकती है। WPL का दूसरा संस्करण अगले साल फरवरी-मार्च में आयोजित किया जा सकता है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)