नई दिल्लीः महिला प्रीमियर लीग (WPL-2023) का पहला खिताब जीतकर मुंबई इंडियंस ने इतिहास रच दिया। रविवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में हरमन ब्रिगेड ने मेग लैनिंग सेना को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 9 विकेट पर 131 रनों ही बना पाई। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 3 गेंद रहते 19.3 ओवर में 3 विकेट पर 134 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया।
हालांकि दिल्ली द्वारा दिए गए 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही। मुंबई ने महज 13 रनों पर ही सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया का विकेट गंवा दिया। इसके बाद हीली मैथ्यूज भी चलती बनीं। 23 रन के स्कोर पर दो विकेट के बाद नेट साइवर-ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 72 रनों की साझेदारी करके मुंबई की शानदार वापसी कराई।
ये भी पढ़ें..Bihar: शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर किया हमला, आधा दर्जन जवान जख्मी
साइवर-ब्रंट के तूफान में उड़ी दिल्ली
लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर 37 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गई। हरमन के आउट होने के बाद मुंबई को जीत के लिए 23 गेंदों पर 37 रनों जरुरत थी। यहां से नेट साइवर-ब्रंट और एमिलिया केर ने 39 रनों की नाबाद पार्टनरशिप करके टीम को जीत दिला दी। एमिलिया केर ने नाबाद 14 रन बनाए जिसमें दो चौके शामिल थे। वहीं नेट साइवर-ब्रंट ने 55 गेंदों पर नाबाद 60 रनों शानदार पारी खेली। साइवर-ब्रंट ने अपनी पारी में सात चौके लगाए। दिल्ली के लिए राधा यादव और जेस जोनासेन ने एक-एक विकेट लिया।
शिखा पांडे और राधा यादव की तूफानी बैटिंग
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स का फैसला सही साबित नहीं हुआ। टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा महज 11 रन बनाकर आउट हो गईं। उनके बाद एलिस कैप्सी बिना खाता खोले चलती बनीं और एक के बाद एक विकेट गिरते गए। इस तरह दिल्ली कैपिटल्स 79 रनों पर 9 विकेट गंवाकर काफी मुश्किल थी।
हालांकि शिखा पांडे और राधा यादव ने तूफानी बैटिंग करते हुए अंतिम विकेट 50 से ज्यादा रनों की सझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। शिखा ने 17 गेंदों में नाबाद 27 और राधा यादव ने 12 गेंदों में नाबाद 27 रनों की शानदारी पारी खेली। इन दोनों की अहम पारी की मदद ने टीम का स्कोर 131 तक पहुंच सका। इसके अलावा दिल्ली के लिए मारिजान कैप 18 और मेग लेनिंग 35 रन बनाए। मुंबई के लिए एसी वोंग और हैली मैथ्यूज ने 3-3 विकेट झटके। जबकि मेली केर को 2 विकेट मिले।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)