बिहार Featured क्राइम

Bihar: शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर किया हमला, आधा दर्जन जवान जख्मी

police-team-attacked-bihar
police-team-attacked-bihar पटनाः बिहार के भोजपुर में रविवार रात शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में एएसआई समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबकि अवैध शराब बेचने की सूचना के बाद एसआईटी की टीम और धोबहां ओपी की टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी। इस दौरान पुलिस ने कई शराब तस्करों को पकड़ लिया है। वहीं शराब तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर लोग आक्रोशित हो गए। जिसके बाद भारी संख्या में पत्थर लेकर आए लोगों ने अचानक पुलिस टीम पर हमला कर दिया। ​​​​​इस हमले में एएसआई समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए। इस दौरान चार तस्करों को पुलिस से छुड़ाकर फरार हो गए। ये भी पढ़ें..Ramadan Recipe: एग कटलेट को इस तरह दें नया जायका, दोगुना हो जाएगा इफ्तारी का मजा बता दें कि यह पूरी घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अगरसंडा बाजार के बिंदटोली के पास घटी। फिलहाल पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही। मामले को लेकर घायल ASI अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हम लोगों को गुप्त सूचना मिली थी कि इस गांव में अवैध शराब बेची जा रही है। सटीक जानकारी मिलते ही पुलिस टीम छापेमारी में चार तस्करों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद से मामला बिगड़ गया। इस बीच पुलिस टीम पर हमला कर सभी चारों शराब तस्करों ने को छुड़ा ले गए। पुलिस किसी तरह अपनी जान बचाकर वापस लौटी। जिसके बाद घायल पुलिसकर्मियों का इलाज कराया जा रहा। इस घटना में पुलिस के एक वाहन तोड़ दिया गया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)