spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलवर्ल्ड टूर फाइनल्स : सिंधु और श्रीकांत को मिली लगातार दूसरी हार

वर्ल्ड टूर फाइनल्स : सिंधु और श्रीकांत को मिली लगातार दूसरी हार

बैंकॉकः मौजूदा विश्व चैम्पियन और भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और पुरुष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को यहां जारी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में अपने-अपने वर्ग के ग्रुप बी में लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। पुरुष वर्ग में पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 श्रीकांत को गुरुवार को ग्रुप बी के अपने दूसरे मुकाबले में चीनी ताइपे के वांग जू वेइ से 21-19, 9-21, 19-21 से हार मिली।

महिला एकल वर्ग में सिंधु को अपने ग्रुप बी के मैच में थाईलैंड की रत्नाचोक इंतानोन से सीधे गेमों में 18-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा। चौथी बार सीजन के अंतिम टूर्नामेंट में भाग ले रहे श्रीकांत को अब अपने ग्रुप बी के अगले मुकाबले में थाईलैंड के एंगुस एन के लोंग से जबकि सिंधु को स्थानीय खिलाड़ी पोर्नपावी चोचुवोंग के साथ शुक्रवार को खेलना है।

श्रीकांत और सिंधु दोनों अपना पहला मुकाबला हार चुके हैं। श्रीकांत को डेनमार्क के एंडर्स एंटनसन से 21-15, 15-21, 18-21 से मात खानी पड़ी थी जबकि ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु चीनी ताइपे की ताइ जु यिंग के खिलाफ 21-19, 12-21, 17-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

यह भी पढ़ेंः-पूर्व सीपीएस रामपाल माजरा ने छोड़ी भाजपा, किसानों के लिए करेंगे ये काम

बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में आठ खिलाड़ी भाग लेते हैं। इसमें चार-चार खिलाड़ियों का दो ग्रुप होता है। प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचती हैं। सिंधु 2018 में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीत चुकी है और वह यह खिताब जीतने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें