Abhyudaya Yojana: 250 से अधिक अभ्यर्थियों ने पास की UP PCS प्री परीक्षाउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को पीसीएस 2024 प्री का परिणाम घोषित कर दिया। इसमें 15 हजार 66 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किए गए हैं, जिसमें 250 से अधिक अभ्यर्थियों ने अभ्युदय योजना से निशुल्क प्रशिक्षण लेकर यह सफलता हासिल की है। समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने शनिवार को बताया कि अलीगंज स्थित आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र की 33 छात्राओं ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है।
Abhyudaya Yojana: यूपी सरकार की योजना
भागीदारी भवन स्थित कोचिंग से 140 से अधिक और हापुड़ स्थित राजकीय आईएएस/पीसीएस कोचिंग सेंटर से 66 विद्यार्थियों ने यूपी पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है। प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए समाज कल्याण विभाग मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग और प्रदेश में आठ निशुल्क कोचिंग संचालित करता है।
Abhyudaya Yojana: कैसे कराई जाती है तैयारी
इसमें वरिष्ठ आईएएस, पीसीएस और विषय विशेषज्ञ अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करते हैं। प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की भी तैयारी कराई जाती है। आपको बता दें कि समाज कल्याण विभाग प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा के पाठ्यक्रम के आधार पर विशेष रूप से टेस्ट पेपर तैयार करता है। जिस पर प्रत्येक सप्ताह में दो बार टेस्ट सीरीज के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का मूल्यांकन किया जाता है। प्रत्येक अभ्यर्थी की आवश्यकता और फीडबैक के आधार पर विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन और तैयारी कराई जाती है, जिसके चलते अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।
यह भी पढ़ेंः-Shivraj Singh बोले- विकसित भारत का निर्माण किसानों की समृद्धि से ही संभव
आदर्श परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र अलीगंज की प्रभारी अनामिका सिंह ने बताया कि कोचिंग सेंटर में शिक्षकों का पैनल बच्चों के फीडबैक के आधार पर किया जाता है। ग्रुप स्टडी, 24×7 लाइब्रेरी सुविधा, कोचिंग सेंटर से पूर्व चयनित अभ्यर्थियों द्वारा व्यक्तिगत परामर्श और मार्गदर्शन, पढ़ाई की नियमित दिनचर्या, समग्र व्यक्तित्व विकास पर जोर देते हुए अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)