World Cup 2023 Points Table: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिले हैं। इस टूर्नामेंट में अब तक 10 मुकाबले हो चुके हैं। गुरुवार को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला।
ताजा अंक तालिका में जहां टीम इंडिया को नुकसान हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम को फायदा हुआ है। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम अंक तालिका में और नीचे खिसक गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों के बड़े अंतर से हराकर दक्षिण अफ्रीकी टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।
प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीकी टीम को लगातार दूसरी जीत मिली है। न्यूजीलैंड की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर खिसक गई है। ऐसे में टीम इंडिया को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह तीसरे स्थान पर आ गई है।प्वाइंट टेबल में टॉप-4 में शामिल सभी टीमों के बराबर 4-4 अंक हैं।लेकिन नेट रनरेट के कारण दक्षिण अफ्रीका सबसे आगे है।
ये भी पढ़ें..Sa Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया की World Cup में सबसे बड़ी हार, दक्षिण अफ्रीका ने 134 रनों से दी शिकस्त
भारत को रनरेट में करना होगा सुधार
न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, भारत और पाकिस्तान के समान 4-4 अंक हैं। लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण दक्षिण अफ्रीकी टीम टॉप पर है। साउथ अफ्रीका का नेट रनरेट प्लस 2.360 है। न्यूजीलैंड का नेट रनरेट प्लस 1।958 है।वहीं, भारत का नेट रनरेट प्लस 1.500 और पाकिस्तान का नेट रनरेट प्लस 0.927 है। ऐसे में टीम इंडिया को आगामी मैचों में जीत के साथ-साथ अपना नेट रनरेट भी सुधारना होगा।
बता दें कि विश्व कप 2023 में अब तक श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और नीदरलैंड को एक भी जीत नहीं मिली है। श्रीलंकाई टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। नीदरलैंड की टीम आठवें, ऑस्ट्रेलिया की टीम नौवें और अफगानिस्तान की टीम 10वें स्थान पर है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)