Monday, June 17, 2024
spot_img
Homeदिल्लीBrij Bhushan के खिलाफ महिला पहलवानों ने पुलिस को सौंपे साक्ष्य, वीडियो...

Brij Bhushan के खिलाफ महिला पहलवानों ने पुलिस को सौंपे साक्ष्य, वीडियो और…

नई दिल्ली: बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली छह महिला पहलवानों में से चार ने दिल्ली पुलिस को ऑडियो, वीडियो सबूत उपलब्ध कराए हैं। इसके साथ ही महिला पहलवानों ने सबूत के तौर पर दिल्ली पुलिस को व्हाट्सएप चैट भी सौंपी है। दिल्ली पुलिस ने हाल ही में महिला पहलवानों से ऐसे सबूत सौंपने को कहा था जो उनके आरोपों को साबित करने के लिए पर्याप्त हों। सूत्रों के मुताबिक सबूत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने इसे खिलाड़ियों के आरोपों को साबित करने के लिए नाकाफी बताते हुए और सबूत मांगे हैं. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि महिला खिलाड़ी अपने पक्ष में जितने सबूत देंगी मामला उतना ही मजबूत होगा। वहीं, दो महिला पहलवानों ने अब तक कोई सबूत नहीं दिया है।

वहीं बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस को 15 जून तक कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करनी है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में इस संबंध में बैठक चल रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पिछले 15 दिनों से इस मामले को लेकर रोजाना वरिष्ठ अधिकारी बैठक कर जांच टीमों से रिपोर्ट ले रहे हैं। गौरतलब है कि पहलवानों की खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मामले की जांच में तेजी आई है।

यह भी पढ़ेंः-मुंबई के जुहू में समुद्र में डूबे चार नाबालिग, 3 के शव बरामद, 1 तलाश जारी

सूत्रों की माने तो दिल्ली पुलिस के लिए इस मामले की जांच बेहद चुनौतीपूर्ण हो गई है। वजह यह है कि 2012 से 2022 तक महिला खिलाड़ियों ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। इस मामले में ठोस सबूतों का अभाव है और उनकी जांच भी मुश्किल है। वहीं दूसरी ओर इसी साक्ष्य के आधार पर आंदोलनकारी खिलाड़ी सांसद की गिरफ्तारी का दबाव बना रहे हैं। पुलिस की समस्या यह है कि उसे हर एक मामले में अदालत में जवाब देना पड़ता है जिसे जांच के आधार पर सबूत माना जाता है। इसलिए हल्के में नहीं ले रहे हैं दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी फूंक फूंककर कदम रख रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें