Friday, November 1, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeअवर्गीकृतधर्मांतरण मामला : 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा आरोपी बद्दो,...

धर्मांतरण मामला : 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा आरोपी बद्दो, कई घंटों तक हुई पूछताछ

 

Conversion case Accused Baddo judicial custody for 14 days

गाजियाबाद : शाहनवाज उर्फ ​​बद्दो को पुलिस मंगलवार सुबह गाजियाबाद ले आई. इसके बाद बद्दो को एसीजेएम-3 कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इससे पहले सोमवार देर रात पुलिस उन्हें महाराष्ट्र से दिल्ली एयरपोर्ट लेकर आई थी। वहां से सड़क मार्ग से संयुक्त जिला अस्पताल संजय नगर पहुंचे। जहां उन्होंने अपना मेडिकल कराया। ऑनलाइन गेम की आड़ में धर्मांतरण सिंडिकेट चलाने के मामले में बद्दो मुख्य आरोपी है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बद्दो को अस्पताल लाने से पहले कई घंटों तक पूछताछ की. शुरू में उन्होंने ज्यादातर आरोपों से इनकार किया। वहीं, उसके मोबाइल से भी पुलिस को ज्यादा सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस मान रही है कि बद्दो ने मोबाइल हाथ में आने से पहले ही उससे सारे सबूत मिटा दिए हैं। जिसे अब फॉरेंसिक लैब के जरिए बरामद किया जाएगा। बद्दो को ठाणे देहात और अलीबाग पुलिस के संयुक्त अभियान में 11 जून को एक लॉज से गिरफ्तार किया गया था। 12 जून को बद्दो को ठाणे के सेशन कोर्ट में पेश किया गया। गाजियाबाद पुलिस ने उसकी ट्रांजिट रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने 15 जून तक ट्रांजिट रिमांड दिया था। अब एक बार फिर पुलिस बद्दो को रिमांड पर लेकर धर्मांतरण मामले से जुड़े सवालों पर पूछताछ करेगी। साथ ही देश की कई बड़ी एजेंसियां ​​भी उनसे पूछताछ करेंगी।

यह भी पढ़ें-मुंबई के जुहू में समुद्र में डूबे चार नाबालिग, 3 के शव बरामद, 1 तलाश जारी

बद्दो के खिलाफ 30 मई को गाजियाबाद के कवि नगर थाने में धर्मांतरण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. यहां रहने वाले एक परिवार के मुताबिक उनका 17 साल का बेटा दिन में 5 बार जिम जाने की बात कहकर घर से निकल जाता था। उन्हें बेटे पर शक था। पीछा किया, तो पता चला कि वह मस्जिद में पांचों वक्त की नमाज पढ़ने जाता है। पूछताछ में बेटे ने स्वीकार किया कि उसने इस्लाम कबूल कर लिया है। पूछताछ और जांच के बाद पीड़िता के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में पहली गिरफ्तारी 4 जून को मस्जिद के मौलवी अब्दुल रहमान की हुई थी. अब दूसरी गिरफ्तारी हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें