Home प्रदेश शराब की दुकान हटवाने के लिए महिलाओं ने तीसरे दिन भी किया...

शराब की दुकान हटवाने के लिए महिलाओं ने तीसरे दिन भी किया प्रदर्शन, दहन किया पुतला

 

जबलपुरः गोरखपुर मुख्य बाजार की शराब दुकान खुलने का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी दिन भर भारी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं, बच्चे-बच्चियों एवं बुजुर्गों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रोष प्रकट करते हुए जिला प्रशासन एवं शराब माफिया का पुतला भी दहन किया।

इतना ही नहीं विरोध प्रदर्शन करने वाली महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ये शराब दुकान 31 मार्च को रात्रि 12:00 बजे तक बंद नहीं होती है तो महिलाएं दुकान के सामने आमरण अनशन करेंगी। अनसन के साथ ही महिलाओं ने ये भी कहा कि वे शराब दुकान की तालाबंदी भी करेंगी। बीते दिन गुरुवार को धरना स्थल पर क्षेत्रीय विधायक तरुण भनोट भी पहुंचे और आश्वस्त किया कि 01 अप्रैल को दुकान खुली तो वह स्वयं धरने पर बैठेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनके द्वारा शासन प्रशासन को पत्र लिखकर इस दुकान को कहीं और स्थानांतरित करने अपील की है।

विधायक तरुण भनोट ने जिला प्रशासन को चेतावनी भी दी कि शराब की दुकान बंद नहीं हुई तो वे स्वयं प्रदर्शन कर तालाबंदी करेंगे और अगर प्रशासन में दम है तो वह है हम सभी को जेल में डालकर दिखाए। कांग्रेस नेता ने कहा कि पहले शराब की दुकान गलियों के अंदर होती थीं लेकिन प्रदेश भाजपा सरकार के संरक्षण में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version