Faridabad News : दो नंबर इलाके में स्थित खादी इंडिया नाम की एक दुकान से दो महिलाओं ने कपड़ा चोरी की घटना को अंजाम दिया। बता दें, ये पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। वहीं पीड़ित दुकानदान सत्य प्रकाश ने पुलिस थाने जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई साथ ही आरोपित महिलाओं को सजा देने की मांग की।
पीड़ित दुकानदान ने दी जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदार सत्य प्रकाश ने बताया कि, उसकी दुकान का मालिक मोहित यादव है। वह दुकान पर सेल्समैन है। गुरुवार को वह अकेले दुकान पर था, तभी एक व्यक्ति के संग दो महिलाएं दुकान में आईं, जिन्होंने एक साड़ी खरीदने की बात कही। दुकानदार सत्य प्रकाश साड़ियां दिखाने लगा, तभी एक महिला ने चुपके से एक रेशमी खादी कपड़े के थान को चुरा लिया। काफी देर तक कपड़े देखने के बाद उन्होंने कुछ भी नहीं खरीदा और चले गए।
ये भी पढ़ें: Faridabad News : अडाणी ग्रुप की गैस पाइपलाइन में लीकेज से लगी आग, कड़ी मशक्कत से पाया गया काबू
महिलाओं ने 25 हजार के कपड़े पर किया हाथ साफ
बता दें, इसके बाद दुकानदार को कपड़े का थान चोरी होने अहसास हुआ। दुकानदार के अनुसार चोरी हुए कपड़े की कीमत 25 हजार रुपये है। दुकानदार ने इसकी जांच CCTV में की तो महिला उसी थान को चुराती नजर आई। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत दो नंबर पुलिस चौकी में की है। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर उन्हें आश्वासन दिया है, कि जल्द ही महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपितों की तलाश की जा रही है।