Ashwin WTC Wickets Record, Pune: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारतीय ऑफ स्पिनर ने पहली पारी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विल यंग को आउट कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इसी के साथ ही अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन को पीछे छोड़ दिया है।
WTC में अश्विन ने किया बड़ा कारनामा
दरअसल टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन गुरुवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनाम किया है। अश्विन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए है।
WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने अश्विन
अश्विन ने पहले दिन के शुरुआती सत्र में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम, सलामी बल्लेबाज विल यंग और डेवोन कॉनवे को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। इन तीन विकेटों के साथ, अश्विन ने 2019 से 2024 तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 39 मैचों में 189 विकेट लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 43 टेस्ट में 187 विकेट हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस 42 मैचों में 175 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 30 मैचों में 124 विकेट लेकर सातवें स्थान पर हैं।
ये भी पढ़ेंः- ICC Test Rankings: टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत का मचाया धमाका, कोहली को छोड़ा पीछे
टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट….
1. आर अश्विन (भारत)- 188 विकेट
2. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया)- 187 विकेट
3. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)- 175 विकेट
4. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 147 विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)- 134 विकेट
आर अश्विन का टेस्ट करियर
बता दें कि अश्विन ने अब तक 104 मैचों में 24 से कम की औसत से 530 विकेट लिए हैं। अश्विन भारत के लिए टेस्ट विकेट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी है। इस मामले दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले 619 विकेट के साथ पहले नंबर पर हैं। अपनी शानदार गेंदबाजी के अलावा, इस ऑलराउंडर ने 26.44 की औसत से 3,438 रन भी बनाए हैं, जिसमें छह शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं।