लखनऊः जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच हमारा लक्ष्य है और उनका विजन हमारा मिशन है। यूपी सरकार जल जीवन मिशन को गति देने के लिए काम कर रही है। हम प्रतिदिन 40 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन दे रहे हैं। योजना के तहत जहां एक ओर नल कनेक्शन दिए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर महिलाएं आत्मनिर्भर भी बन रही हैं। योजना से युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं।
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने गुरुवार को गोमतीनगर स्थित एक होटल में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन एवं यूनाइटेड नेशंस ऑफिस फॉर प्रोजेक्ट सर्विसेज (यूएनओपीएस) के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राज्यस्तरीय रैपिड एक्शन लर्निंग वर्कशॉप का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यूपी में जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से न केवल ग्रामीण आबादी के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है, बल्कि प्रत्येक ग्रामीण परिवार को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने से उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो रहा है। जल जीवन मिशन को सफल बनाने के लिए संस्थाएं आगे आकर समर्पण भाव से काम कर रही हैं।
ये भी पढ़ें..UP: केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी पर कसा तंज, बोले-उन्हें…
स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भविष्य को सुरक्षित रखते हुए काम किया जा रहा है। यह कार्यशाला उत्तर प्रदेश में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों को गति देगी। जल जीवन मिशन की घोषणा के समय जहां यूपी में केवल 5 लाख (1.97 प्रतिशत) घरों में नल कनेक्शन थे। वहीं पिछले लगभग 04 वर्षों में हमने 01 करोड़ 47 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन उपलब्ध कराया है। नई उपलब्धियों के साथ योजना को देश में नंबर वन बनाना है।
इस बात पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि कार्यशाला में कार्ययोजना और रणनीति साझा की जाएगी। दो दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागियों को जल जीवन मिशन के कार्यों, शत-प्रतिशत प्रमाणित गांवों, एफटीके एवं तकनीकी प्रशिक्षण की जानकारी मिलेगी। महिलाओं और युवाओं को रोजगार, जल समिति के काम और बुन्देलखंड और विंध्य जैसे जिलों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति करने की कार्ययोजना पर चर्चा होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)