राजगढ़: राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुरा में रहने वाली 21 वर्षीय महिला ने पति और सास पर दहेज में एक लाख रुपए की मांग कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
वहीं ग्राम गोपालपुरा में रहने वाली 32 वर्षीय महिला ने पति पर दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है। सारंगपुर थाना क्षेत्र के पठानवाड़ी में रहने वाली 22 वर्षीय महिला ने शाजापुर निवासी पति और सास पर घरेलू बातों को लेकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। माचलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लिम्बोदा में रहने वाली 24 वर्षीय महिला ने पति, सास और ससुर पर दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सोमवार को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजगढ़ कोतवाली थानाप्रभारी उमेश यादव के अनुसार ग्राम रसूलपुरा निवासी 21 वर्षीय साइस्ता बी ने बताया कि पति शाहिल पुत्र इकबाल खान और सास अफसाना बी दहेज में एक लाख रुपए की मांग करते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 498ए के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं ग्राम गोपालपुरा निवासी 32 वर्षीय मंजू वर्मा ने बताया कि पति एलकार पुत्र रामचरण वर्मा दहेज की मांग को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है, विरोध करने पर आए दिन मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देता है।
ये भी पढ़ें-मप्र में अगले तीन दिनों तक छाए रहेंगे बादल, हल्की बारिश…
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 498ए, 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया। सारंगपुर थानाप्रभारी आशुतोष उपाध्याय के अनुसार पठानवाड़ी निवासी 22 वर्षीय गुलनाज बी मंसूरी ने बताया कि पति नदीम पुत्र सलीम मंसूरी और सास शमीम बी मंसूरी निवासी समरीपुरा जिला शाजापुर घरेलू बातों को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। माचलपुर थानाप्रभारी जितेन्द्र अजनारे के अनुसार ग्राम लिम्बोदा निवासी 24 वर्षीय संतोषबाई वर्मा ने बताया कि पति बालचंद पुत्र नारायण वर्मा, सास सौरमबाई और ससुर नारायणसिंह वर्मा निवासी लखेसरा दहेज की मांग को लेकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर परेशान कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 498 ए के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…